logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Advocatus Dei
देवाधिवक्ता उस समारोह में जिसमें पोप किसी को पुण्यात्मा अथवा संत घोषित करता है, चर्च का वह अधिकारी जो अन्य विरोधी अधिकारी के द्वारा आपत्ति उठाये जाने पर उसकी आपत्तियों का खंडन करता है, वह देवाधिवक्ता कहलाता है।

Advocatus Diaboli
असुराधिवक्ता चर्च का वह अधिकारी जो पुण्यात्मा अथवा संत घोषित किये जाने वाले समारोह में उससे संबंधित व्यक्ति के चरित्र अथवा उसके पात्रत्व में दोष बताता है, असुराधिवक्ता कहलाता है।

Aeon (Eon)
युग 1. काल का अतिदीर्घ विस्तार, अवधि, शाश्वतता 2. विश्व व्यवस्था के नियंत्रण एवं संचालन हेतु परमत्मतत्त्व द्वारा विस्तृत होने वाली शक्ति ईयन कहलाती है।

Aequilibrium Indifferentiae
समबल-साम्य दो ऐसे कर्मों के मध्य पूर्ण संतुलन की स्थिति जो समान बलवाले अभिप्रेरकों से अभिप्रेरित होकर किए जा रहे हों।

Aesthetic Enjoyment
सौंदर्योपभोग किसी सुंदर कलाकृति का आनंद लिया जाना।

Aesthetic Ethics
सौंदर्यपरक नीतिशास्त्र, सौंदर्यमूलक नीतिशास्त्र वह नीतिशास्त्र जो सौंदर्य के मापदंडों का निर्धारण करता है। देखिए `aesthetic morality`।

Aesthetic Idealism
सौंदर्यमीमांसीय प्रत्ययवाद ललित कला में प्रत्ययात्मक तत्त्व को प्रधानता देने वाला सिद्धांत, जैसे वह सिद्धांत कि ललित कला का लक्ष्य शाश्वत (लोकोत्तर) प्रत्ययों की पूर्णता को प्रतिबिंबित करना है।

Aesthetic Intuitionism
सौंदर्यपरक अंतःप्रज्ञावाद हचेसन का नीतिशास्त्रीय सिद्धांत जो मानता है कि नैतिक गुणों का तात्कालिक बोध कराने वाली एक नैसर्गिक शक्ति-विशेष होती है जिसे नैतिक इन्द्रिय कह सकते हैं।

Aestheticism
1. सौंदर्यवाद- (क) वह सिद्धांत कि सौंदर्य के तत्त्व ही आधारभूत तत्त्व हैं और सत्य तथा शिव जैसे अन्य तत्त्व उनसे ही व्युत्पन्न अथवा उद्भूत होते हैं। (ख) कलात्मक और सौंदर्यात्मक स्वायत्तता का सिद्धांत अर्थात् यह कि कलाकार पर राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक अथवा नैतिक किसी भी आधार पर बंधन नहीं लगाना चाहिए। 2. सौंदर्यपरता - अन्य मानवीय आवश्यकताओं की उपेक्षा करते हुए भी सौंदर्यानुभूतियों अथवा सुंदर कलाओं के विकासादि की खोज में ही अत्यधिक रमे रहने की प्रवृत्ति।

Aesthetic Judgement
सौंदर्यपरक निर्णय निर्धारित मापदंड के अनुसार किसी वस्तु को सुंदर अथवा असुंदर बताने वाला निर्णय।


logo