logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Absolute Idealism
अमूर्त प्रत्ययवाद वह तत्वमीमांसीय सिद्धांत जो मूल सत्ता को अमूर्त प्रत्यय स्वरूप मानता है।

Abstractio Imaginationis
कल्पनात्मक अपाकर्षण स्कॉलेस्टिक दर्शन में सामान्य का कल्पना द्वारा होने वाला बोध भौतिक द्रव्य या पुद्गल से परे हो किन्तु उसकी उपाधियों या संवेद्य गुणों से मुक्त न हो।

Abstractio Intellectus
अमूर्तक बुद्धि स्कॉलेस्टिक दर्शन में, बुद्धि के द्वारा होने वाला सामान्य का वह बोध जो पुद्गल, उसकी उपस्थिति तथा उसकी अनुषंगी अवस्थाओं से भी मुक्त होता है।

Abstraction
अमूर्तीकरण 1. किसी संपूर्ण वस्तु के एक पक्ष या गुण को विचार के स्तर पर उससे पृथक कर लेना जो कि सामान्य के संप्रत्यय के निर्माण की क्रिया का एक आवश्यक चरण होता है। 2. इस क्रिया का परिणाम 3. स्कॉलेस्टिक दर्शन में सामान्य के बोध के लिए आवश्यक मानसिक क्रिया।

Abstractionism
अमूर्तवाद मूर्त को अमूर्त मानने वाला सिद्धांत।

Abstractio Rationis
बुद्धिमूलक अपाकर्षण देखिए `abstractio intellectus`

Abstractive Fiction
अमूर्तक कल्पितार्थ वह कल्पितार्थ जिसमें वास्तविकता के किसी अंश की विशेष रूप से उपेक्षा कर दी गई हो।

Abstract Term
अमूर्त पद जो पद अमूर्त का बोध कराता है, जैसे 'मनुष्यता'।

Abstractum
अमूर्तीकृत तत्त्व किसी मूर्त वस्तु के वे अमूर्त पक्ष, जो वैचारिक सुविधा के लिए बुद्धि द्वारा उससे पृथक कर लिए जाते हैं जैसे 'सत्यता', 'मनुष्यता', 'लालिमा' आदि।

Abstract Universal
अमूर्त सामान्य हेगेल के दर्शन में प्रयुक्त शब्द जिसके अनुसार परम सत् अमूर्त सामान्य है, मूर्त्त सामान्य नहीं है।


logo