logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Absolute Existence
निरपेक्ष अस्तित्व वह तत्व जो किसी पर निर्भर नहीं होता, न अपने अस्तित्व के लिए किसी की अपेक्षा करता है।

Absolute Frequency
निरपेक्ष आवृत्ति कार्नेप के अनुसार, किसी निर्दिष्ट क्षेत्र के अंदर एक वस्तु, घटना या गुण के उदाहरणों की वास्तविक संख्या।

Absolute Good
निरपेक्ष शुभ नैतिक जीवन का वह लक्ष्य जो अपने में शुभातिशुभ हो, जिससे अधिक श्रेष्ठ किसी वस्तु की कल्पना न की जा सकती हो।

Absolute Idealism
निरपेक्ष प्रत्ययवाद पाश्चात्य दर्शन में हेगेल-ब्रैडले आदि प्रत्ययवादी विचारकों का वह तत्वमीमांसीय सिद्धांत जिसमें परम तत्व को चिद्रूप या आध्यात्मिक माना जाता है और उसे किसी भी सापेक्षता तथा अनेकता से परे एक आधारभूत एकता के रूप में देखा जाता है। भारतीय दर्शन में ब्रह्मवाद इस विचार-धारा का समकक्ष है।

Absolute Indefinite
अनिश्चित-निरपेक्ष प्रो. कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य के अनुसार परम तत्त्व अनिश्चित-निरपेक्ष है जो विषय एवं विषयी की कोटियों से परे है।

Absolute Personal Equation
निरपेक्ष वैयक्तिक त्रुटि निजी विशेषताओं के कारण व्यक्ति के प्रेक्षण, निर्णय या मूल्यांकन में एक नियत मात्रा में दिखाई देने वाली त्रुटि।

Absolute Pluralism
निरपेक्ष बहुतत्त्ववाद अनुभववादियों और वस्तुवादियों (यथार्थवादियों) का सिद्धांत कि संसार में अनेक वस्तुओं का अस्तित्व है और इस अनेकता का प्रत्येक तत्त्व विशिष्ट और स्वतंत्र है।

Absolute Proof
पूर्ण प्रमाण ऐसा प्रमाण जो पूर्णतः निर्णायक अर्थात संदेह का पूरी तरह से निराकरण कर देने वाला हो।

Absolute Realism
निरपेक्ष यथार्थवाद वह मत कि ज्ञान का विषय चाहे यथार्थ हो या अयथार्थ, सदैव ज्ञाता से स्वतंत्र अर्थात वास्तविक होता है।

Absolute Reality
परमसत, परमतत्त्व वह चरम सत्ता जो एक और एक ही है किंतु विविधताओं में स्वयं को अभिव्यक्त करती है या उनका आधार है।


logo