logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vein clearing
शिरा निर्मलन
ऐसे पर्णों पर एक विषाणु रोग का लक्षण जिनमें शिरा ऊतक, शेष स्तरिकीय ऊतकों की अपेक्षा कम हरे (या पीले) होते हैं।

Vertical resistance
उद्वृत्त प्रतिरोध
रोगजनक की कुछ प्रजातियों के प्रति पूर्णतः रोगरोधी परन्तु अन्यों के प्रति नही।

Vertifolia effect
उद्वृत्त पर्ण प्रभाव/वर्टीफोलिया प्रभाव
उद्वृत्त प्रतिरोध के लिए जनन की उदासीनता के कारण क्षैतिज प्रतिरोध का ह्यस।

Vesicle
पुटिका
बीजाणुधानी से उत्पन्न गुब्बारे के समान संरचना जिसमें अथवा जिस पर चलबीजाणु उत्पन्न होते हैं या मुक्त होते हैं।

Viability
जीवन क्षमता
जैव/जैविक क्रिया करने की योग्यता।

Viable
जीवनक्षम
जो जैविक क्रिया करने में सक्षम हो।

Virescence
हरितिमागमन
पौंधे के वे हिस्से, विशेषकर परिदलपुंज, जो सामान्यतः हरे नही होते, उनमें हरेपन का आ जाना।

Viricidal
विषाणुनाशीय
किसी विषाणु को पूर्णतया तथा स्थायी रूप से निष्क्रिय करने की क्षमता।

Virion
विरियन
एक विषाणु कण।

Viristatic
विषाणु स्थैतिक
किसी विषाणु के गुणन को रोकने की क्षमता वाला।


logo