logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Transmission
संचरण
रोगजनकों का किसी जैविक या यांत्रिक माध्यम द्वारा एक परिपोषी से दूसरे में स्थानांतरण।

Transmission threshold period
संचरण प्रभावी सीमा
वह अवधि जिसमें रोग वाहक विषाणु संचरण योग्य हो।

Trap crop
पाशसस्य
मुख्य फसल से पहले बोई जाने वाली अति सुग्रही फसल जो पीड़क संक्रमण को कम करती है।

Tree surgery
वृक्ष शल्य विज्ञान
संक्रमित शाखाओं के कर्तन या रुग्ण भागों के तक्षण और कवकनाशी लेप (पेस्ट) से व्रण को ढकने से संक्रमण का निर्मलन।

Trichogyne
स्त्रीधानी रोम
ऐस्कोधानी से उत्पन्न वह संरचना जो निषेचन हेतु नर केंद्रक को ग्रहण करती हैं।

Tristeza disease
त्रिस्तेजा रोग
नीबू वंश का एक विषाणु जनित रोग जिसमें शाखाएँ और पत्तियाँ नीचे की ओर झुक जाती हैं।

Tumifaction
अर्बुदीकरण
पादप अर्बुद या पिटिका के निर्माण की प्रक्रिया।

Tumour
अर्बुद
ऊतकों की अतिवृद्धि के फलस्वरूप विभिन्न आकार की संरचनाएँ।

Tundu disease
टुंडु रोग
ऐसे कोरीनेबैक्टिरियम ट्रिटिसाई जीवाणु द्वारा उत्पन्न गेहूँ का रोग जिसमें पुष्पक्रम पर पीले रंग के अवपंक बनते हैं जो सूखकर चिपचिपी पीली परतों में बदल जाते है; बालियों में ऐंठन और कुंतलन होती है तथा दाने नही बनते। इसका रोगवाहक ऐग्विना ट्रिटिसाई है।

Tylosis
टाइलोसिस
मृदूतक कोशिकाओं (पैरेनकाइमा) के विवर्ध जो कभी-कभी इतनी संख्या में हो जाते हैं कि दारूवाहिनिकियों (ट्रेकीड) की अवकोशिका (ल्यूमेन) को पूर्णरूपेण भर देते हैं।


logo