logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Teratology
विरूपता विज्ञान
पूर्ण संरचनात्मक अपसामान्यताओं का अध्ययन।

Thallospore
थैलस बीजाणु
थैलस में या उस पर आन्तरिक रूप से या अन्तर्विष्ट ढंग से निर्मित बीजाणु।

Thallus
थैलस
ऐसा पादप काय जिसमें जड़, तना और पत्ती का विभेदन नहीं होता।

Thermal death point
तापीय मृत्यु बिन्दु
वह न्यूनतम तापमान जिसको दस मिनट तक बनाए रखने पर सूक्ष्मजीव या विषाणु मर जाते हैं।

Thermal inactivation point
तापीय निष्क्रियण बिन्दु
वह न्यूनतम तापमान जिसमें दस मिनटों का तापन किसी विषाणु की संक्रामकता या किसी प्रकिण्व की क्रियात्मकता को निष्क्रिय करने के लिए पर्याप्त होता है।

Thermoduric
ताप सह
वे जीव जो 700 से 800. तापमान पर भी 15 मिनट तक जीवित रह सकते हैं तथा पास्तेरीकरण के बाद भी जीवित रहते हैं।

Thermophilic
तापरागी
वे जीव जिनकी इष्टतम वृद्धि 450 से. अथवा इससे ऊपर तापमान पर होती हैं। ये जीव गर्म पानी के चश्मों या कम्पोस्ट बनाते समय पाये जाते हैं।

Tiger-stripe
व्याध्र - धारी
एक पर्ण रोग लक्षण जिसमें पत्तियों पर बाघ की धारियों की तरह की काली-पीली ऊतकक्षयी धारियाँ पड़ जाती हैं।

Toad stool
कुकुरमुत्ता
कवक की एक जाति जो प्रायः विषाक्त होती है और जिसकी बेसिडियोकार्प छतरी के समान होती हैं।

Tobra virus group
तम्बाकू विषाणु समूह
टोबेको रैटल वाइस-सदृश विषाणुओं का समूह।


logo