logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phylogenetic
जातिवृत्तीय, फाइलोजैनेटिक
जातिवृत्त से संबंधित।

Phylogeny
जातिवृत्त
किसी जाति अथवा वंश का परिवर्धनात्मक तथा विकासवादी इतिहास।

Physiodeme (physiotype)
कायिक प्ररूप
रोगजनक की एक समष्टि जिसमें समस्त व्यष्टियों में विशिष्ट कार्यिकी लक्षण समान होते हैं।

Physiological race
कार्यिकीय प्रजाति, शरीर-क्रियात्मक प्रजाति
आकारकीय दृष्टि से समान जीव प्ररूप जो अन्य जीव प्ररूपों से शरीर क्रियात्मक अभिलक्षणों में भिन्न होते हैं। उनमें सुग्राह्य पौंधों के वंश और प्रजातियों पर संक्रमण कर सकने की अलग -अलग क्षमता होती हैं।

Physiologic specialization
कार्यिकीय विशिष्टीकरण, शरीर क्रियात्मक विशिष्टीकरण
एक ही जाति के रोगजनक की एक से अधिक प्रजातियाँ।

Physiopath
परिस्थितिज रोगकारक
प्रतिकूल जलवायु, मृदा या वायु आदि वातावरणीय कारक जिसके द्वारा पादप क्षति या रोग प्रारंभ होता हैं।

Physiotype
कायकीय प्ररूप
रोगजनकों की एक समष्टि जिसकी सभी व्यष्टियों में कायकीय समानता पायी जाती हैं।

Phytiatry
फाइटिएट्री
संक्रमण रोकने या उसके निराकरण के लिए प्रायः रासायनिकों द्वारा पादप रोगों का उपचार।

Phytoaggressins
पादप आक्रामक
प्रकिण्व-जैसे पदार्थ जो जीव द्रव्य को प्रभावित नही करते और केवल कोशिकाभित्तियों का विघटन करके उसे पोषण के रूप में उपयोग में लाते हैं।

Phytoalexins
फाइटोअलेक्सिन
किन्हीं सूक्ष्म जीवों की वृद्धि को रोकने वाले तत्त्व जो विभिन्न रासायनिक शारीरिक और जैविक प्रेरणाओं की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उच्चतर पादपों में उत्पन्न होते हैं।


logo