logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Parthenospore
आनिषेक बीजाणु
एकल अनिषेचित युग्मक से बना मोटी भित्ति वाला बीजाणु।

Passage
पथ
परपोषी में परजीवी का प्रवेश मार्ग।

Passive resistance
निष्क्रिय प्रतिरोध
रोग जनक की उपस्थीति में परपोषी की किसी सुरक्षात्मक अभिक्रिया का अनुवर्तन न करने वाला प्रतिरोध।

Pasteur effect
पास्तेर प्रभाव
श्वसन की वह परिघटना जिसमें ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लाइकोलिसिस संदमित से जाता है।

Pasteurization
पास्तेरीकरण
रोगजन सूक्ष्माणुओं को गर्म और ठंडा करके नष्ट करने की विधि जिसमें सूक्ष्माणुओं को पहले 62.90 से. तापमान पर 30 मिनट तक अथवा 71.60 से. तापमान पर 15 मिनट तक उपचारित करते हैं और फिर तेजी से उनका शीतलन करते हैं। आजकल यह प्रक्रिया परिवर्तित विधि में तापमान काफी बढ़ कर कुछ ही सेकंड में पूरी हो जाती हैं।

Pathodeme
परपोषी
कृपया देखें - host।

Pathogen
रोगजनक
ऐसा जैविक और अजैविक कारक जो रोग उत्पन्न करने में सक्षम हो।

Pathogenesis
रोगजनक
रोगजनक के परपोषी में प्रवेश के समय से उसके लक्षण दिखाई देने तक की समस्त अभीक्रियाओं की श्रृंखला।

Pathogenesis-related protein (PR protein)
रोगजनक सम्बद्ध प्रोटीन (पी.आर.प्रोटीन)
किसी रोगजनक द्वारा संक्रमण की अनुक्रिया में परपोषी निर्मित प्रोटीन।

Pathogenic
रोगजनक
रोगोत्पादन की योग्यता या रोगजनक की विशेषताओं का धारक।


logo