logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Propagule
प्रवर्ध्य
एक जीव की इकाई जिससे प्रकीर्णित या पुनरुत्पादित हो सके।

Prophage
प्राग्विभोजी
लयजनिक जीवाणु में सततस्थिंत विभोजियों का रूप।

Prophylaxis
रोग बचाव, रोग निरोध
रोग को फैलने से रोकने के उपाय।

Prosenchyma
दीर्घ ऊतक
ढीले-ढाले रूप में व्यवस्थित कवकतन्तु के ऊतक।

Protectant
रक्षक
ऐसा रसायन जो परिपोषी की संक्रमण से रक्षा करता है।

Protection
रक्षण
पादप के संक्रमित होने से पूर्व बचाव के उपाय।

Protective fungicide
रक्षित कवकनाशी
कवक संक्रमण रोकने के लिए किसी पादप के रक्षण में प्रयुक्त कवकनाशी।

Protective inoculation
रक्षी संरोपण
एक लामान्य उग्र विकृति द्वारा संक्रमण के प्रभाव को रोकने या कम करने के लिए किसी रोगजनक, विशेषतः विषाणु की क्षीण विकृति का संरोपण।

Proteolytic enzyme
प्रोटीन अपघटक प्रकिण्व
ऐसे प्रकिण्व जो प्रोटीनों का निम्नीकरण करते हैं।

Prototrophic
सर्वसंश्लेषी
सूक्ष्मजीव के विभेद की दशा जिसमें उसे वन्य प्ररूप की आवश्यकता के अतिरिक्त अन्य पोषण की अपेक्षा नहीं होती।


logo