logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Primary infection
प्राथमिक संक्रमण
वह संक्रमण जो उत्तरजीवी रोगजनकों के स्रोतों द्वारा होता हैं।

Primary inoculum
प्राथमिक निवेशद्रव्य/संरोप
ऐसा प्रवर्ध्य जो प्राथमिक संक्रमण उत्पन्न करता हैं।

Primary lesion
प्राथमिक विक्षत
संक्रमण के आरंभिक बिन्दुओं पर संरोपित पर्णों में परिवर्धित होने वाली विक्षतियाँ।

Primary symptom
प्राथमिक लक्षण
किसी रोग में दिखाई देने वाला पहला ऐसा लक्षण जिसमें एकाधिक प्रकार के लक्षण पैदा होते हैं।

Probasidium
पूर्वबेसिडियम, प्रोबेसिडियम
बेसिडियम का एक भाग जिसमें केन्द्रकों का लयन होता है।

Probing
अन्वेषीकरण
कुछ अन्य शूकिकाधारक रोगवाहकों और एफिडों द्वारा सतही कोशिकाओं का सूक्ष्म अन्वेषक प्रवेश।

prokaryotic
प्राक्केन्द्रकी
एक अवस्था जिसमें केंद्रक झिल्ली से परिबद्ध नहीं होता और दूसरे झिल्ली परिबद्ध कोशिका अंगक जैसे कि हरितलवक, सूत्रकणिका (mito-chondria) और जलिकाय (dictysomes) अनुपस्थित होता है।

Prolepsis
पूर्वाभासी परिवर्धन, प्रोलेप्सिस
रोग की ऐसी अवस्था जिसमें प्राकृतिक समय से पूर्व पादपंग दिखाई देने लगते हैं। उदाहरण -अपस्थानिक कलिकाओं से प्ररोह के अंकुरण।

Proliferation
प्रचुरोद्भवन
अंगों या नए कोशिका ऊतकों की तेजी से बारंबार उत्पादन द्वारा सामान्य से अधिक ऊतक वृद्धि।

Propagative virus
प्रवर्धी विषाणु
एक विषाणु जो अपने कीट रोगवाहक में गुणन करता है।


logo