logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Powdery mildew
चुर्णिल आसिता
एरासाइफैलीज गण के कवकों से उत्पन्न रोग जिसमें परपोषी की सतह पर सफेद मखमली चूर्णी धब्बे दिखाई देते हैं।

Pre-acquisition fasting
पूर्व-अर्जन उपवास
अर्जन संभरण से पूर्व परीक्षणगत रोगवाहक का उपवास।

Preciptin
प्रेसिपिटिन
घुलनशील प्रतिजनों की अवक्षेपकता का उत्पादक प्रतिकाय।

Precipitin test
प्रेसिपिटिन परीक्षण
प्रत्यक्ष अवक्षेप के निर्माण से अभिव्यक्त घुलनशील प्रतिजन और प्रतिकाय के बीच होने वाली अभिक्रिया में सीरम संबंधी परीक्षण।

Predisposition
पूर्वानुकूलता
वह अवस्था जिसमें विभिन्न कारकों के कारण पादप रोग के प्रति सुग्राही हो जाता है।

Pre-emergence damping-off
पूर्व निर्गमन आर्द्रपतन
मृदा या अन्य माध्यम की सतह के ऊपर उभरने से पहले रोग के फलस्वरूप नवोद्भिदों की मृत्यु।

Premunity
अग्रप्रतिरक्षा
एक अर्जित अविशिष्ट असंक्राम्यता जो पादपों में किसी एक रोगजनक के संक्रमण के पश्चात उत्पन्न होती है और अन्य रोगजनक के संक्रमण से उसे बचाती हैं।

Prepenetration period
पूर्वप्रवेश काल
परपोषी ऊतकों के प्रवेश और पादप पर रोगवाही की स्थिति के बीच का समय।

Prevalence of disease
रोग की व्यापकता
क्षेत्र विशेष में किसी रोग का विस्तार।

Primary cycle
प्राथमिक चक्र
विश्राम या प्रसुप्ति की अवधि के बाद प्रारंभिक रोगजनक का प्रथम रोग चक्र।


logo