logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pleiotropic effect
बहुप्रभावी प्रभाव
परपोषी कोशिकाओं पर (आविष का) एकाधिक प्रभाव।

Pleomorphic (=polymorphic)
बहुरूपी
जीवनचक्र में बीजाणु स्थिति या एकाधिक स्वतंत्र रूपों में पाया जाने वाला।

Plesionecrotic
आसन्न ऊतकक्षयी
ऊतकक्षयी घब्बे के मृतकवत् परिधीय ऊतक।

Pleurogenous
प्लूरोजीनस
पार्श्व से उत्पन्न।

Polygenic resistance
बहुजीनी प्रतिरोध
मात्रात्मक लक्षणों को नियंत्रित करने वाले अनेक जीनों की पंक्ति जो प्रतिरोध उत्पन्न करती है।

Polymorphic
बहुरूपी
1. अनेक आकारिकीय रूपों (बहुरूपी) का परिघटन।
2. जीवन-चक्र में एकाधिक प्रकार के बीजाणुओं का पाया जाना।

Polyphialide
बहुतुम्बिका
एकाधिक खुले सिरों वाली तुंबिका जिससे कोनिडिया उत्पन्न होते हैं।

Poroconidium (porospore)
छिद्रज बीजाणु, पोरोकोनिडियम
कोनिडियोजनक कोशिका के छिद्र से उत्पन्न कोनिडियम।

Potyvirus group
पॉटी विषाणु समूह
आलुविषाणु y की प्ररूप संख्या पर नामित विषाणुओं का समुच्चय। इसमें डंडे की आकृति वाले 720-800 एन.एम.लम्बे कणों से युक्त अन्य एफिड संचरित विषाणुओं का भी समावेश होता है।

Post-acquisition fasting
पश्च-अर्जन उपवास
संरोपण संभरण से पहले और अक्षम अर्जन के पश्चात् परीक्षणगत रोगवाहक का उपवास।


logo