logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hypostatic gene
अबल जीन
वह जीन जिसकी अभिव्यक्ति अयुग्मविकल्पी जीन से दमित होते हैं।

Hypothecium
अधस्थीसियम, हाईपोथीसियम
कवकतंतुओं द्वारा निर्मित फलनकाय का बंध्य भाग जो सामान्यतः हाइमीनियम परत के नीचे पाया जाता हैं।

Hypotrophy
हाइपोट्रॉफी
कोशिका आकार में ह्यस के कारण कोशिका या पदाप या इसके अंगों का अल्पविकास।

Hysterothecium
हिस्टरोथीसियम
नौकाकार पैरीथीसियम जो शिखर पर दरार के रूप में खुलता हैं।


logo