logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hyperauxiny
ऑक्सिनता
रोगजनक द्वारा संश्लेषण के कारण जीवाणु संक्रमण ऊतकों में ऑक्सिन (IAA) का संचलन और/या परपोषी अथवा हार्मोन के सामान्य अवकर्षित प्रक्रमों का संदमन।

Hyperparasite
परात्परजीवी
ऐसे परजीवी जो अन्य परजीवी से पोषण प्राप्त करते हैं।

Hyperplasia
अतिवर्धन
रोगजनक के प्रभाव से उद्दीपित कोशिका विभाजन के कारण पादपांग के साइज़ में अपसामान्य वृद्धि।

Hypersensitive reaction
अतिसंवेदी अभिक्रिया
रोगजनक के संक्रमण के फलस्वरूप उत्पन्न परपोषी की वह अभिक्रिया जिसमें संक्रमित ऊतकों की तत्काल मृत्यु हो जाती हैं। फलतः संक्रमण का परवर्ती विस्तार रुक जाता है।

Hypertrophy
अतिवृद्धि
कोशिका का साइज में अपसामान्य परिवर्धन।

Hypha
कवक तंतु
कवकीय थैलस का पतला,लंबा, शाखीय तंतु।

Hyphopodia
तन्तुपाद
कवकतन्तु द्वारा उत्पन्न आसंजन और प्रवेश संरचनाएँ।

Hypocotyl
बीजपत्राधार
नवोद्भिद् के अक्ष की बीजपत्रीय पर्वसंधि के नीचे का भाग।

Hyponasty
अधोवृद्धिवर्तन
किसी अंग की ऊपरी सतह की अपेक्षा निचली सतह की आधिक वृद्धि होना।

Hypoplasia
अल्पविकसन
रोग या पोषण की कमी से पौधे या उसके अंगों का छोटा रह जाना।


logo