logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Heterokaryosis
विषमकेंद्रकता
आनुवंशिक रूप से भिन्न दो या अधिक केंद्रकों का एक ही कोशिका में मिलना।

Heterologus encapsidation
विषमंगी संपुटन आवरण
दो भिन्न विषाणुओं के एक ही परपोषी कोशिका में गुणित होने के दौरान दोनों जीनोमों का एक दूसेर के प्रोटीन-आवरण में संकुलित हो जाना।

Heterologous titre
विषमजात अनुमापनांक
किसी प्रतिसीरम की तनुता का वह चरमबिन्द जहाँ उसकी तैयारी में प्रयुक्त प्रतिजन के अतिरिक्त किसी अन्य प्रतिजन के विरुद्ध परीक्षण से प्राप्त होता है ।

Heterophytic
हेटेरोफाइटिक
रोगजनक वाहक बीज से विकसित पादप से भिन्न पादपों में रोगजनकों के संचरण को इंगित करने वाला।

Heterospecific
विषमविशिष्ट
रोगजनक वाहक बीज की जातियों से भिन्न परपोषी पादप जातियों में संचरित रोगजनक।

Heterothallic fungi
विषमजालिकीय/विषमजालिक कवक
वे कवक जिनमें लैंगिक प्रजनन के लिए दो भिन्न सुसंगत थैलस की आवश्यकता होती हैं।

Heterothallism
विषमजालिकता
एक ऐसी अवस्था जिसमें लैंगिक जनन के लिए विरोधी प्रभेदों के दो पूरक संगमन प्ररूपों की आवश्यकता पड़ती हैं।

Heterozygous
विषमयुग्मजी
जीव या कोशिका की अवस्था जिसमें समान विस्थलों पर जीनों के भिन्न विकल्पी उपस्थित होते हैं।

High volume sprayer
उच्चमात्रा फुहारक
झाड़ियों और पेड़ों पर 1120 लीटर प्रति हेक्टेयर से अधिक और भूमि फसल पर 670 लीटर प्रति हेक्टेयर से अधिक जल की क्षमता वाला फुहारक यंत्र।

Hold over canker
उपरिधारक प्रव्रण
अनुवर्ती मौसम में संक्रमण के आरम्भक प्रव्रण से रोगजनक की अतिजीविता।


logo