logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Field resistance
क्षेत्र प्रतिरोध
किसी क्षेत्र में पौधों की रोगरोधित।

Filamentous
तांतुक, तंतुल
कवक का धागे के समान तन्तुरूप।

Filiform
तन्तुरूप
धागे के समान।

Firing
ज्वलन
शीर्ण मूल सड़न और म्लान रोगजनक की क्रियाओं के फलस्वरूप समग्र पर्णों की अचानक मृत्यु, शुष्कन और पतन।

Fission
विखण्डन
एककोशिका का दो कोशिकाओं में विभाजन।

Flagella
कशाभिका
कोशिका से संलग्न रज्जुवत् संरचना जिसमें स्वतः गति होती रहती हैं।

Flagellate
कशाभी
कशाभधारक।

Flecks (speck)
फ्लैक्स (कलंक)
पर्णों पर रोगजनित सूक्ष्म धब्बे।

Fluorescence
प्रतिदीप्ति
एक प्रतिदीप्त पदार्थ जो प्रतिकायों में अधिशोषित होता है औरजिससे ऊतक पर उसकी पहचान और स्थिति जानने में सुविधा होता हैं।

Fluorescent antibody
प्रतिदीप्तिशील प्रतिकाय
कोशिकाओं में प्रतिजनों के विभाजन पर सूक्ष्मदर्शी निरीक्षण कीसुविधा के लिये संदीप्त रंग संयुग्मित प्रतिकाय।


logo