logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Disease indexing
रोग सूचीकरण
कोई पादप विषाणु से प्रभावित है या नही, यह निश्चित करने की कार्यविधि। इसमें विषाणु से प्रभावित पौधे की कलिका, रस आदि का दूसरे पौधे में स्थानांतरण भी शामिल हैं।

Disease intensity
रोग तीव्रता, रोग उग्रता
संपूर्ण पत्ती के क्षेत्रफल में संक्रमित भाग के क्षेत्रफल का प्रतिशतदर्शाने वाली तीव्रता। उदाहरण-
तीव्रता = संक्रमित पत्ती क्षेत्र x 100 / संपूर्ण पत्ती क्षेत्र

Disinfection
विसंक्रमण
पादप भागों में स्थापित रोगजनकों का हनन।

Disinfestant
विसंक्रामक
ऐसा कारक जो निकटवर्ती पर्यावरण में या पादपों या भागों की सतह पर उपस्थित जीवों का नाशक हो।

Disinfestation
विग्रसन
1. मृदा या पादप अथवा बीजपृष्ठ पर जीव निष्क्रियीकरण।
2. परपोषी की सतह पर परपोषी के चारों ओर के पर्यावरण में रोगजनकों के विनाश की प्रक्रिया।

Disjunctor
वियोजक
श्रृंखला में दो बीजाणुओं के बीच एक लघुबन्ध्य कोशिका जो बीजाणुओं के प्रकीर्णन में सहायक होती है।

Disorder
विकार
जैविक या अजैविक कारकों के कारण सामान्य से हानिकारक अवस्था।

Dispersal
प्रकीर्णन
किसी एक रोगी पादप या उत्तरजीविता के स्रोत से हानिजनकों का विविध भौतिक और जैव अभिकरणों द्वारा मृदा तथा वायु में संचलन।

Dissemination
प्रकीर्णन
अपने स्रोतों से निवेशद्रव्य का परिक्षेपण।

Divided genome
विभाजित संजीन
ऐसा विषाणु जिसकी आनुवंशिक सूचना दो या अधिक कणों में विभाजित रहती हैं।


logo