logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Pathology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Binary fission
द्विविभाजन
किसी कोशिका का दो समान संतति कोशिकाओं में सामान्यविभाजन।

Binomial system of nomenclature
द्विपद नामपद्धति
जीव नामकरण की पद्धति जिसमें किसी जीव को वंश और जाति के दो अलग-अलग नाम दिये जाते हैं।

Bioassay
जैव आमापन
नियंत्रित दशा में जीव पर किसी पदार्थ के प्रभाव का मूल्यांकन।

Biochemical oxygen demand (BOD)
जैवरासायनिक ऑक्सीजन मांग
पानी में जैवनिम्नीकरणीय पदार्थों के सूक्ष्मजैविक ऑक्सीजन के साथ-साथ होने वाली आण्विक ऑक्सीजन की आवश्यकता।

Biological control
जैव नियंत्रण
किसी जीवाधारी की संक्रियता द्वारा पीड़कों और रोगजनकों का नियंत्रण।

Biological form
जैव रूप
देखें - Physiological race (शरीर क्रियात्मक प्रजाति)

Biological nitrogen fixation
जैविक नाइट्रोजन यौगिकीकरण
सूक्ष्म जीवों द्वारा वायुमंडल की मुक्त नाइट्रोजन का अमोनिया में परिवर्तन।

Biological race (physiologic race)
जैव प्रजाति
परपोषी जातियों के विभिन्न जनकों के प्रति वैशिष्टीकरण से युक्त परजीवियों की समष्टि।

Biomass
जीवभार
किसी आवास विशेष या क्षेत्र विशेष में सभी जीवों का संपूर्ण शुष्क भार।

Biotic
जैविक
जीवों से संबंधित


logo