logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

lead
अग्रता
काल या कोण का अंतराल। एक प्रत्यावर्ती राशि समान आवृत्ति वाली प्रत्यावर्ती राशि से समान फेज पर पहले पहुँची होती है।

leading current
अग्रगामी धारा
जब किसी अवयव में प्रत्यावर्ती धारा का फेज विद्युत वाहक बल के समान फेज से आगे हो, तो उस धारा को अग्रगामी धारा कहते हैं।

leading load/Capacitive load
अग्रगामी लोड/धारित लोड
वह प्रतिघाती लोड, जिसमें धारा का फेज टर्मिनल पर वोल्टता के फेज से आगे होता है।

lead lag
अग्रता-पश्चता
वह कोण, जिससे एक ज्यावक्रीय राशि दूसरी समान आवृत्ति की ज्यावक्रीय राशि से अधिक या कम हो।

leakage
क्षरण
अपूर्ण विद्युतरोदन के फलस्वरूप वांछित पथ से इतर विद्युत का मार्ग।

leakage current
क्षरण धारा
अपेक्षतया कम मूल्य की दोषधारा, जो लघुपथ या निर्जिव भू-संपर्कन से भिन्न होती है।

leakage path (electric)
क्षरण पथ (विद्युत)
विद्युत धारा द्वारा अपनाया गया अवांछित पथ।

leakance
क्षरता
विद्युतरोधन प्रतिरोध का विलोम।

Lenz's law
लैंज नियम
चुंबकीय क्षेत्र में गति द्वारा उत्पन्न धारा के विषय में लैंज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत, जिसके अनुसार प्रेरित धाराओं की दिशा ऐसी होती है कि उनकी प्रतिक्रिया उनको उत्पन्न करने वाली गति के विरुद्ध होती है।

Leyden jar
लीडेन जार
एक प्रकार का ऐसा संधारित्र, जिसके मूल में सामान्यतः एक काँच का जार लगा होता है इसकी अंतः एवं बाह्य पृष्ठें चालक का काम करती है।


logo