logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ionisation energy
आयनन ऊर्जा
वह न्यूतम ऊर्जा, जो अनुत्तेजित परमाणु और अणु को संघात द्वारा आयनीकरण के योग्य बनाने के लिए आवश्यक होती है।

Ionization potential
आयनन-विभव
प्रारंभ में निष्क्रिय इलेट्रॉन को दिया जाने वाला विभवांतर, निष्क्रिय अवस्था में अनुत्तेजित अणु अथवा परमाणु को संघट्ट द्वारा आयनीकरण के योग्य बनाने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा।

Irrotational field
अघूर्णी क्षेत्र
ऐसा सदिश क्षेत्र, जिसमें सदिश का कर्ल सभी जगह शून्य हो।

Isolating
विलगन/विलगकारी
किसी परिपथ या उपकरण के अवयव को प्रदाय प्रणाली से विसंबंधित करने का कार्य। इस शब्द का प्रयोग प्रायः परिपथ के विसंबंधन के लिए प्रयुक्त होता है जब उसमें से कोई धारा प्रवाहित न हो रही हो।

Isotope
आइसोटाप
ऐसा तत्व, जिसके परमाणु क्रमांक समान होते हैं और रामायनिक गुण लगभग समान होते हैं। लेकिन परमाणु भार या विन्यास में अंतर होता है।

Jar
जार
संधारित्र की इकाई, जिसका इस्तेमाल पहले ब्रिटिश नौ सेना में किया जाता था यह 1,000 E.S. इकाई के बराबर या 1/900 माइक्रोफैरेड के बराबर होती है।

Joule
जूल
ऊर्जा की एक व्यावहारिक इकाई। यह 10⁷ अर्ग के बराबर होती है।

Joule effect
जूल प्रभाव
जूल के नाम पर प्रतिपादित प्रभाव, जिसके अनुसार चालक के प्रतिरोध के कारण उसमें में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर चालक तप्त हो जाता है।

Joule's law
जूल नियम
विद्युतधारा वाहक-चालक के तापने में संबद्ध जूल द्वारा प्रितपादित सिद्धांत। जिसके से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर चालक तप्त हो जाता है।

kerr effect
केर प्रभाव
कुछ पारदर्शी परावैद्युत माध्यमों में विद्युत क्षेत्र द्वारा दुहरा अपवर्तन उत्पन्न करने की परिघटना।


logo