logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Harmonic
हार्मोनिक
सावधिक परिवर्ती राशि का दोलन, जिसकी आवृत्ति मूल आवृत्ति की अभिन्न गुणज होती है। जिस हार्मोनिक की आवृत्ति मूल आवृत्ति से दुगुणी हो उसे द्वितीय हार्मोनिक कहते हैं।
इस प्रकार क्रमशः तृतीय, चौथी आदि हार्मोनिक की आवृत्ति मूल आवृत्ति की तीन एवं चौगुणी आदि होगी।

Harmonic component
हार्मोनक घटक
फोरिये श्रेणी में आवर्ती फलन का विकसित शब्द।

Harmonic content
हार्मोनिक अंश
अज्यावक्रीय आवर्ती फलन में से मूल तरंग घटाने पर प्राप्त फलन।

Harmonics
हार्मोनिकी
ज्यावक्रीय राशि, जिसकी आवृत्ति चयन की गई मूल आवृत्ति का पूर्ण गुणज हो।

Henery
हेनरी
स्वतः या अन्योन्य प्रेरकत्व व्यावहारिक इकाई।
एक हैनरी = 10⁸ ग्रंथन प्रति एम्पियर
#ERROR!

Heteropolar generator
विषमध्रुवी जनित्र
एक प्रकार का जनित्र, जिसमें क्रियाशील चालक विपरीत अभिदिशा के चुंबकीय क्षेत्र से उत्तरोत्तर गुजरते हैं।

High voltage test
उच्च वोल्टता परीक्षण
किसी मशीन, ट्रॉसफार्मर तार या अन्य उपकरण पर किया जाने वाला परीक्षण, जिसमें एक दूसरे से विद्युतरोधित दो हिस्से के बीच विद्यतरोधन की जाँच करने के लिए कार्यकारी वोल्टता से अधिक वोल्टता लगाई जाती है।

Homopolar Generator = Unipolar generator
समध्रुवी जनित्र
एक दिष्ट धारा जनित्र, जिसके अंतर्गत क्रियाशील चालकों में उत्पन्न होने वाली वोल्टता उन्हीं चालकों की दिशा में होती रहती है।

Horn gap
शृंग अंतराल
क्रमश बढ़ती हुई चौड़ाई का एक स्फुलिंग अंतराल, जो अपने सामने बनने वाले किसी भी आर्क को क्षीण करके भंग करता है। उसका प्रयोग सामान्यतः अधिवोल्टता की रक्षक युक्तियों के संबंध में किया जाता है।

Horse power
अश्व शक्ति
शक्ति की व्यावहारिक इकाई। ब्रिटिश अश्वशक्ति 33000 फुट पाउंड प्रति मिनट के बराबर होती है तथा लगभग 446 वॉट के बराबर होती है।


logo