logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Full charged state
पूर्णतः आवेशित अवस्था
इस अवस्था में सभी सक्रिय पदार्थों को अपने मूल संघटन में फिर में बदल दिया जाता है।

Fundamental Units
मूल मात्रक
उन भौतिक परिमाणों की स्वेच्छा से चुनी हुई मात्रक, जो मूल संकल्पना से संबद्ध होती है। जैसे- लंबाई, भार, समय आदि।

Gassing
गैसीकरण
विद्युत अपघटन द्वारा उत्पन्न गैस के कारण विद्युत अपघट्य का संचलन।

Gas Tight Cell
गैस-रोधी सेल
ऐसी विशिष्ट सेल, जो दाब-मोचन वाल्व के बिना प्रत्येक परिस्थिति में समुद्रित होता है।

Gauge
प्रमापी/गेज
विभिन्न प्रकार के मापन की युक्ति।

Gauss
गाउस
फ्लक्स-घनत्व या चुंबकीय प्रेरण की C.G.S. विद्युत चुंबकीय इकाई। यह एक मेक्सवेल प्रतिवर्ग सेंटीमीटर के बराबर होती है।

Generator
जनित्र/जेनरेटर
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला एक यंत्र या मशीन।

Gilbert
गिल्बर्ट
चुंबकत्व वाहक बल की C.G.S. विद्युत चुंबकीय इकाई। एक गिल्बई 10/4π एम्पियर वर्त।

Giorgi system (M.K.S.A. system)
जियोर्जि पद्धति (M.K.S.A. पद्धति)
इस पद्धति में मुख्य मात्रक मीटर, किलोग्राम, सेकंड और एम्पियर होते हैं।

Glow discharge
दीप्ति विसर्जन
गैस से विद्युत का इस प्रकार मूल-विसर्जन कि गैस में एक-समान रूप से दीप्त ज्योति या दीप्ति निकलती है। लेकिन इसमें इलेक्ट्रोडों का वाष्पीकरण अधिक नहीं होता और न ही विशेष तापन होता है। इसमें आवाज भी अधिक नहीं होती है।


logo