logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

कमि उठव
कमि रअः जिमा आउ।
काम उठाना
काम का जिम्मा लेना।

कमि उड़ुङ
मतलब उड़ुङ।
कमि उड़ुङ जनते जेताए काको पूछवोः अ।
काम निकालना
मतलब निकालना।
काम निकल जाने के बाद कोई नहीं पूछता है।

कमि उदम चलव
कमि उदम चलव।
जांन जेतान कमि उदम चलव मेन् ते टका नम हेड़ाओःअ, मेन् दो मुकुदिमा मेन् ते रोका गे उपायोः अ। म.क.भ. 3
काम धंधा चलाना
साधारण काम धंधा चलाने के लिए पैसों की व्यवस्था करने में देर हो सकती है, लेकिन कोर्ट फीस के लिए तुरन्त उपाय निकल आता है।

कमि उदुब्
कमि बतलव।
दासि कमिड़ि दो कमि उदुब लेको रे एनङ, अको ते काको ठोरेअ।
काम बताना
काम फरमाना।
नौकर-चाकरों को काम बतलाना पड़ता है। अपने से उनको काम दिखाई नहीं देता है।

कमि ओम
कमि जोगवोः।
पोअः जन रेओ कांसा रअः थाड़ि कमिए ओमे गेअ। एनाते एटगअः बदला नमोःअ।
काम देना
उपयोगी होना।
टूट जाने पार भी कांसा का बर्तन काम देता है। उससे दूसरा बदला जा सकता है।

कमि का ओम
कमि रे का जोगवोः।
जी सेनोः जन तयोम ते ने होड़मो जेतान कमि काएः ओमेअ।
काम न देना
उपयोग में न आना।
जान जाने के बाद यह शरीर कोई काम नहीं देता है।

कमि चलव
दंदरि।
काम चलना
काम चलाऊ।

कमि का चलवोः
कमि का चलवोः।
बेगर सिद्धि ते देंओंड़ा कमि का चलवोःअ आद् नजोम को लोओः लड़ाईओ का धड़िओःअ।
काम न चलना
काम न होना।
बगैर सिद्धि पाये ओझा का काम नहीं चलता है और डायन का सामना भी नहीं किया जा सकता है।

कमि टोगोः
दरकार टोगोः।
चिमतङ ओकोए लोओः ते कमिम टोगोःअ जेताए काएः कजि धड़िअः।
काम पड़ना
जरूरत पड़ना।
कब किसको किससे काम पड़ जायेगा, कोई नहीं जानता।

कमि चबाओः
कमि का सरेगोः।
जी सेनोःअ मेन् दो कमि का चबाओःअ।
काम खत्म होना
काम शेष न रहना।
जान चला जायेगा, फिर भी काम खत्म नहीं होगा।


logo