logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

कजि-कजि ते
जगर जगर ते।
कजि-कजि तेगे कजि बइओःअ; कजि कजि तेगे कजि बगड़वो बगड़वोःअ।
बात-बात में
बात चीत करने के क्रम में।
बात-बात में ही बात बनती भी है और बात बिगड़ती भी है।

कजि कजि रे
जगर जगर रे।
जांनअः कजि कजि रेगे कजि उड़ुङओः अ।
बात-बात में
वार्तालाप के क्रम में।
बात-बात में ही गूढ़ बातें निकलती हैं।

कजि कुलि
पुछव / दरियब्। ने जुगु रे रेंगेः होड़ोकोअः कजि कुलि गे बनोः अ।
पूछ होना
दरियफ्त किया जाना।
आज के जमाने में गरीब की कोई पूछ नहीं है।

कजि कुल
जगर कुल।
फलना हुलङइञ सेना मेन् ते कजि कुल दो एन हुलङ इलि को अकिदाइञ का मेन् ते हुकुम कुल तन लेका गेअ। म.क.भ. 2
कहला भेजना
संदेश भेजना।
मैं अमुक दिन को आ रहा हूँ, यह हिदायत देकर कहला भेजना उस दिन के लिए खिद् मतगार को हुक्म देने जैसा लगता है।

कजि का कुलि
दरियब् होका।
बात न पूछना
दरियाफ्त न करना।

कजि केसेद
कजि कटव / तला रे टोकव। जांए
कजिए गलति जा रे, एना दो नेका दङ होनङ ! मेन् ते कजि केसेद् गे लगतिङ। म.क.भ.
बात कटना
बात का खण्डन करना / बीच में टोकना।
यदि कोई गलत कह रहा हो, तो भूल सुधारने के लिए उसकी बात को काटना ही चाहिए।

कजि कोटोङ
ने. कजि केसेद्।
बात काटना
देंखें-कजि केसेद।

कजि गोनोङओः
कजि सोअबोः।
बुगिन कजि सोबेन तअः रे गोनोङओः अ।
बात का मोल होना
बात मान्य होना।
अच्छी बातों का हर जगह मोल होता है।

कजि का गोनोङओः
कजि का सोअबोः।
कुड़ि जुटा जोम केरे कोड़ाकोअः कजि का गोनोङओः को मेनेअ। जनश्रुति
बात का मोल न होना
बात अमान्य होना।
जो मर्द औरत का अवशिष्ट खाता है उसकी बात का कोई मोल नहीं होता है।

कजि चबा
कजि टुंडु।
सिदा रे काको कजि चबाएअ, एनका रे तयोम ते गीयुगा।
सब कुछ कह देना
सब कुछ बता देना पहले सब कुछ करा नहीं जाता है पीछे लज्‍जित होना पड़ता है।


logo