logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

कुला मोचा रे निर कपोः न
सोंकोटो सेन नम।
शेर के मुँह में जाना
संकट मोल लेना।

कुला मोचा रे बोलो
ने. कुला मोचा रे निर कपोः न।
इतुअनते कुला मोचा रे बोलो होड़ो जेताए काएः बंचव धड़िअइअ।
शेर के मुँह में जाना
"दें. कुला मोचा रे निर कपोः न।
जो जानते हुए शेर के मुँह में जायेगा, उसे कोई बचा नहीं सकता।

जो जानते हुए शेर के मुँह में जायेगा, उसे कोई बचा नहीं सकता।

">

कुला मोचा रे सेनोः
सोंकोटो सेन तला।
सेता तिः बड़ाजअःइ लेका कुमु केरे ओड़ोः कमड़ा उयुः कोः ते सेन बड़ातन लेका कुमु केरे होड़ो कुला मोचा रेंएः सेनोः अ। म.क.भ.
शेर के मुँह में जाना
संकट मोल लेना।
कुत्ते को घुमाने जैसा और कम्बल ढांका हुआ जैसा स्वप्‍न दिखाई दे, तो आदमी बाघ के मुँह में चला जाता है।

कुला लता रे कुला सेंदरा
केंटेद् डीढ़ि रअः कमि।
शेर की मांद् में शेर का शिकार करना
दुः साहस का काम करना।

कुला बोओः रे चिगुड़ि लअः
डीढ़ि रअः कमि।'
कजिअको-"हड़म होड़ोको कुला बोओः रे चिगुड़ि को लअः केना।"
शेर के सिर पर चिगुड़ि बनाना
सहासिक कार्य करना।
कहते हैं-"हमारे पूर्वंज शेर के सिर पर रखकर "चिगुड़ि" बनाया करते थे।"

शेर के सिर पर चिगुड़ि बनाना

सहासिक कार्य करना।

कहते हैं-"हमारे पूर्वंज शेर के सिर पर रखकर "चिगुड़ि" बनाया करते थे।"

">

कुला रे सकि
कुला रे सरपव।
इःइ मोचा ते जां होड़ा गे कुला रे सकि का लगतिङा, पुरअः सा नेअ टोगोः अ को मेनेअ।
बाघ के नाम से बददुआ देना
श्राप देना।
मलिन मुख से किसी को बाघ के नाम पर बद्‍ दुआ नहीं देना चाहिए। अक्सर यह लग जाता है।

कुला लेल कीते हके डंडोम
सोंकोटो तेनेबअः रे तबतुकड़ान।
बाघ को आते देख टांगा बनाना
संकट आने पर हड़बड़ाना।

कुला उम् बुल तदिः लेका रिकाओः
लता लुतुओः।
शेर की परछाईं पड़ने जैसा होना
भयभीत होना।

कुड़ि गोनोङ
कोनेया गोनोङ।
हसांदअः मुण्डाको कुड़िहोनअः गोनोङ रे बरिया उरिःकिन ओड़ोः नगुरि मुण्डाको अपिया उरिः को हर कोअ।
वधू मूल्य
दुल्हिन के एवज में दिया जाने वाला मूल्य। हसादअः मुण्डाओं में वधू मूल्य के रूप में दो गायें और नगुरी मुण्डाओं में तीन गायें देने की प्रथा है।

कुला ओताइ
सरपव ओम।
बाघ उस पर चढ़े
बद् दुआ देना।


logo