logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Mundari Muhavara Kosh

Please click here to read PDF file Mundari Muhavara Kosh

कटाओः
सेसेन।
कोड़ाहोनको आते कुड़िहोन गे सिदा को कटाओः अ।
पैर होना
चलने लगना।
बेटों से पहले बेटियों के पैर होते हैं।

कटा अबुङ
कटा चपि।
बोर सअः रेन को कुड़ि गोनोङ रअः दबि को मनातिङ जन रे कोनेयाओः निअः ओड़अः रेन को कटा को अबुङकोअ। 'मरसल'
पैर धोना
पांव पखारना।
वर-पक्ष वाले जब वधू मूल्य देने के लिए सहमत हो जाते हैं, तो वधू पक्ष वाले वर पक्ष वालों का पैर धोते हैं।

कटा गोजोः
कटा रूइयमोः / झिन झिनाओः।
पांव मरना
पांव सुन्न होना।

कटा बबता
कटा मिटिः मिटिः। जांए को नुतुम जमरे च अमअः को उकुता तन रे कटा बबतअः को मेनेअ। इ.मु.टी.
तलवे में खुजली होना
तलवे में खुजली मइसूस होना।
कहते हैं-जब कोई किसी का नाम लेता है या उसकी शिकायत करता है तो सम्बन्धित व्यक्ति के तलवे में खुजली होने लगती है।

कटा सब
छमा असि।
दंदा रेगे जेता एटअः निअः कटा सबोः अ।
पांव पकड़ना
क्षमा याचना।
प्रतिकूल परिस्थिति में ही दूसरे का पांव पकड़ा जाता है।

कटा सुबा सब
ने.-कटा सब।
पांव पकड़ना
दें:
कटा सब।

कटा सुबा रे
ठंव रे गोनोएः दो कटा सुबा रे गेअ।
इ.मु.टी
पैरों तले
बिल्कुल पास में।
मृत्यु पैरों तले अवस्थित रहता है।

कटा रे उयुः न
ने.-कटा सबा।
पैरों तले गिरना
दें-कटा सब।

कटा सुबा रे उयुः न
ने.-कटा सब।
पैरों तले गिरना
दें.-कटा सब।

कटा थम्बव
कटा। रोकव।
बेगर कोड़ाहोन लोओ: समय रे रांडिजन कुड़िको पुरअः सा कटा काको थम्बवएअ। इ.मु.टी.
पांव थमना
पैर टिकना।
बेटा जने वगैर विधवा होने वाली औरतों के पांव अक्सर थमने नहीं हैं।


logo