logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Tolerance
उपेक्ष्य त्रुटि कारीगरी में अपरिहार्य अपूर्णताओं के कारण लम्बाई, चौड़ाई व मोटाई इत्यादि में अनुमोदित अन्तर।

Toothing
दाढ़ा जब दीवार को बाद में कभी किसी लम्बवत् दीवार से जोड़ना हो तब दीवार को इस प्रकार छोड़ दिया जाता है कि एकांतर रद्दों की ईंटें बाहर की ओर लगभग 6 से. मी. निकली रहती हैं। इस आकार को ही दाढ़ा कहते हैं।

Top soil or surface soil
पृष्ठ मृदा या ऊपरी मृदा खेती-बाड़ी में जुताई के लिये जुती मृदा।

Total porosity
कुल सरंध्रता मृदा रिक्ति का वह अंश जो जल व गैस से भरा है।

Tracery
अलंकरण प्रायः ज्यामितीय आकृतियों में खिड़की के ऊपरी भाग के पत्थरों पर की गई नक्काशी।

Train resistance
ट्रेन प्रतिरोध रेल इंजन के आन्तरिक भागों के कारण होने वाला प्रतिरोध, पवन प्रतिरोध, वायुमंडलीय प्रतिरोध. बोगियों के संचलन से उत्पन्न प्रतिरोध, प्रवणता, तथा वक्र प्रतिरोध तथा प्रस्थानत्वरण तथा अवत्वरण प्रतिरोध को ट्रेन प्रतिरोध कहते हैं।

Transept
ट्रानसैप्ट क्रास के आकार के गिरजाघर में क्रास के क्रास दंड को बनाने वाले दोनों में से कोई सा एक आयताकार बर्हिवेशन।

Transitional soil
संक्रमणीय मृदा दो विभिन्न गुणों की मृदाओं के बीच के गुणों वाली मृदा।

Transom
अनुप्रस्थिका किसी ढाँचे या खुले स्थान का मध्यवर्ती क्षैतिज सदस्य, जैसे कि किसी खिड़की की अनुप्रस्थ बाहु।

Transport soil
परिवाहित मृदा पहले से विद्यमान मूल मृदा और शैल मलबे की सामग्री के अपक्षय व अन्य कारणों से बनी मृदा जो अपनी पूर्व स्थिति से कट कर वाहक साधनों द्वारा अन्य स्थान पर जमा होती है।


logo