logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Road stead
पोताश्रेय द्रोणों तट के निकटवर्ती ऐसे जल क्षेत्र जो आवश्यक रूप से परिवृत्त न हों परन्तु जिनका तल लंगर के लिये उपयुक्त स्थायी हो और जो गहरे समुद्र से किसी हद तक रक्षित हों।

Rough plaster
दानेदार प्लास्टर मोटे दानेयुक्त कक्ष पृष्ठ वाला सीमेन्ट प्लास्टर।

Rubble
ढोंका प्रकृति में पाए जाने वाले लगभग घन की आकृति के असमान पत्थरों को ढोंका कहते है।

Rubble masonry
ढोका चिनाई इस चिनाई में अधिकतर बिना गढ़ाई के पत्थरों का प्रयोग किया जाता है। कभी-कभी पत्थरों को केवल हथौड़े की मदद से लगभग उचित माप व आकार में तोड़ लिया जाता है। यह चिनाई उच्च स्तर की नहीं है।

Rubble walling
ढोंका भित्ति खदान से निकले अनियमित आकृति के या हथौड़े से गढ़े चौकोर पत्थरों की भित्ति जिसमें जोड़ अपेक्षाकृत मोटे होते हैं। ढोंका भित्ति के लिये जहाँ तक हो सके कोणीय पत्थर प्रयोग में लाए जाते हैं।

Running measurement
चालू मापन या मध्यवर्ती मापन ठेकेदार को चालू भुगतान के लिये और साथ ही साथ प्रगति देखने के लिये और किए गए कार्य का विवरण प्राप्त करने के लिये कार्य की प्रगति के समय की समग्री, मात्रा, राशि व सर्विस का अंतरिम मापन। अंतिम मापन के समय चालू मापन का हिसाब रखा जाता है।


logo