logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Hoop iron
पत्ती लोहा लगभग 16 मि. मी. मोटी और 45 मि. मी. तक चौड़ी लोहे की पत्ती जिसका प्रयोग निर्माण कार्य में ईंट की चिनाई को बाँधे रखने के लिये किया जाता है जो अन्यथा कमजोर पड़ सकती है।

Horizon
संस्तर/होराइजन मृदा रचना प्रक्रियाओं द्वारा बनी विभिन्न लक्षणों की मृदा परतें।

Humidification
आद्रीकरण प्रक्रम जिसके द्वारा किसी इमारत में निरपेक्ष आद्रता बाहर की वायु से या प्राकृतिक मात्रा से अधिक स्तर पर बनाए रखी जाती है।

Humidity, absolute
निरपेक्ष आद्रता प्रति घन आयतन में पानी की वाष्प का भार।

Humidity, relative
आपेक्षिक आद्रता एक ही तापक्रम पर पानी की वाष्प के वास्तविक व संतृप्त आंशिक दाब का अनुपात।

Hump yard
हम्प यार्ड हम्प यार्ड भी एक प्रकार का गुरुत्वीय यार्ड होता है, जिसमें ट्रेनों को हम्प पर ढकेल कर चढ़ाया जाता है। यह हम्प साइडिंगो के प्रवेश स्थान पर होता है। वैगनें गुरुत्व क्रिया से हम्प के अनुढाल पर लुढ़कते हुए साइडिंगों में चली जाती हैं।

Hydraulic pressure
द्रवचालित दाब एक विशाल रैम जिसके पृष्ठ पर वह तरल सक्रिय होता है, जो एक छोटे रैम के सम्पर्क में होता है। तरल दाब बढ़ाने के लिये छोटे रैम को अगे पीछे किया जाता है जिससे विशाल रैम पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। इसक मूल उदाहरण क्रमाह् प्रैस थी। इसके आधुनिक औद्योगिक कार्यों में बहुत से काम आते हैं, जैसे कि सरेस लगाने के पश्चात् प्लाईवुड को शिकंजे में कसना।

Hydration
जलयोजन रासायनिक प्रक्रिया जिसमें जल या जल के अवयव के साथ संयोजन होता है।

Hydrolysis
जल अपघटन किसी यौगिक की जल के साथ अंतः क्रिया जिसके परिणामस्वरूप यौगिक क्षारीय या अम्लीय या दोनों में खंडित हो जाता है।

Hydrolytic acidity
चल अपघटनी अम्लता सबल क्षार और दुर्बल अम्ल के किसी लवण घोल से उपचारित मृदा मिलाने से उत्पन्न अम्लता।


logo