logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cement gun
सीमेंट गन एक मशीन जिसमें जल, सीमेंट और महीन मिलावे का मिश्रण संपीडित वायु द्वारा तुंड से बलपूर्वक यथास्थान भेजा जाता है।

Cement kiln
सीमेंट भट्टी सीमेंट बनाने की भट्टी।

Cement paint
सीमेंट प्रलेप प्रलेप जिसमें सामान्यतः श्वेत पोर्टलैंड सीमेंट और जल वर्णक, जलयोजित चूना, जल प्रतिकर्षी या आर्द्रताग्राही लवण होते हैं।

Cement plaster
सीमेंट प्लास्टर पोर्टलैंड सीमेंट, महीन मिलावे व जल का अस्तर।

Cement rock
सीमेंट शैल प्राकृतिक अशुद्ध चूना पत्थर जिसमें पोर्टलैंड सीमेंट के उत्पादन हेतु लगभग वांछित अनुपात में सभी संघटक निहित हों।

Cement slurry
सीमेंट घोल सीमेंट जल का पतला मिश्रण।

Cement storage
सीमेंट भंडारण सीमेंट को प्रयोग से पूर्व पानी से दूर रखने के प्रक्रम को सीमेंट भंडारण कहते हैं। यदि सीमेंट पाँच प्रतिशत से अधिक पानी सोख ले तो वह बेकार हो जाता है। पानी से बचाने के लिए सीमेंट 2 मी. या अधिक गहरी धानी में रखा जाता है। यदि ऐसा सम्भव नहीं हो और सीमेंट को कट्टों में ही रखना पड़े तो उनको सूखे तख्तों पर एक परत में लम्बाई में व दूसरी परत में चौड़ाई में बिल्कुल पास-पास सटा कर रखा जाता है जिससे उनके बीच वायु प्रवेश न कर सके और अन्त में सबसे ऊपर वाली परत को पॉलीथीन या टारपॉलीन की चादर से ढक देना चाहिए। फिर भी भंडारण से सीमेंट की सामर्थ्य 3 महीने में 20 प्रतिशत, 6 महीने में 30 प्रतिशत, वर्ष में 40 प्रतिशत व 2 वर्ष में 50 प्रतिशत घट जाती है।

Cementation process
सीमेंटीकरण प्रक्रम विशेष प्रकार के भूमि पृष्ठ (उदाहरणार्थ- बजरी, खंडित शैल) को ठोस बनाने के लिए उसमें बलपूर्वक सीमेंट ग्राउट का अन्तःक्षेपण।

Centering
ढूला डाट, कोश और अंतरक्षि संरचनाओं अथवा ऐसी अन्य संरचनाओं के निर्माण के समय अस्थाई संरचना के किसी भाग में सभी अवांछित प्रतिबल को रोकने तथा अभीष्ट आकार देने के लिए प्रयुक्त विशेष अस्थाई संरचना।

Centering and shuttering
ढूला बनाना किसी डाट, लिन्टल, छत अथवा धरन की चिनाई/कंक्रीट/प्रबलित कंक्रीट को जमने तक यथास्थान, वांछित आकार में आबद्ध रखने के लिए लकड़ी के तख्तों अथवा लोहे की प्लेटों से केन्द्रण व तख्ता बन्दी करके अस्थाई फरमों का निर्माण जिसकी कंक्रीट आदि के जमने के पश्चात् खोल दिया जाता है।


logo