logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cast-in-place pile
यथास्थान बनाई पाइल पूर्व ढलित पाइल से भिन्न ऐसी पाइल जिसको आवरक या बिना आवरक के अपने स्थाई स्थल पर ही ढाला जाए।

Castor
कैस्टर पाड़ के खिसकने या टेकने के लिए किसी नलिकाकार साम्य के निचले सिरे पर लगा भ्रामी पहिया।

Cast stone
ढला पत्थर खण्डों या छोटी पटिया के रूप में विशेष ढाँचों में इस प्रकार ढला मोर्टार या कंक्रीट जिससे वह प्राकृतिक इमारती पत्थर की तरह ही लगे।

Catalyst
उत्प्रेरक पदार्थ जो बिना रूपांतरित हुए रासायनिक क्रिया का त्वरण या प्रारम्भन करे।

Catena
मृदा श्रृंखला विभिन्न उच्चावचों और जल निकास वाली सामान्यतः एक समान मूल सामग्री वाली विभिन्न मृदाओं का एक अनुक्रम।

Cat face
विडाल मुख आधार कोट में विषमता के कारण परिष्कृत प्लास्टर में विकृति या रुक्ष अवपात।

Cat head
कैट हैड तिर्यक कोण पर मिलने वाले फार्मवर्क के दो सदस्यों के बीच रखा खांचित फान; उद्वाहक पर लगा तकुआ।

Cation
धनायन वैद्युत घन आवेश वहन करने वाला आयन।

Cat walk
कैट बॉक संकीर्ण उत्थित मार्ग।

Cavitation damage
कोटरन क्षति जल प्रवाह के अल्प दाब क्षेत्र में निर्मित वाष्प बुलबुलों के सम्पर्क पृष्ठ पर अन्तः स्फोट के कारण कंक्रीट/धातु पृष्ठ गर्तन।


logo