logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Covered area
आच्छादित क्षत्र कुर्सी तल के ऊपर इमारत से ढका भू-क्षेत्र जिसमें निम्नलिखित मदों में ढके क्षेत्र सम्मिलित हैं :- (क) बगीच, शैलोद्यान, कुआ, और कुओं की संरचनाएँ, पौधा रोपण क्यारियाँ जलाशय तैरने का कुंड (ऊपर से खुला हुआ) पेड के चारों ओर बना चबूतरा, जल कुंड, पगैआरा, बेंच, ऊपर से खुला व चारों ओर से दीवार से न घिरा हुआ चबूतरा इत्यादि। (ख) अपवाह पुलिया, वाहिनी, ग्राही गर्त, कुडिका पाश, कक्ष, नाली इत्यादि। (ग) अहाते की दीवार, फाटक, अमंजिला पोर्च या ड्योढ़ी, अनाच्छादित सोपान, छज्जे आदि के नीचे का क्षेत्र इत्यादि।

Creep
विसर्पण अविरत प्रतिबल के कारण समय के साथ विकृति में वृद्धि।

Creep coefficient
विसर्पण गुणांक कंक्रीट में विसर्पण विकृति और प्रत्यास्थ विकृति का अनुपात।

Crotovine
क्रोटोवाइन मिट्टी, जैव पदार्थ और चूने के मलवे के भरे मृदा में बनी जीवों के बिल।

Crow foot
काक पाद कीसी शैल मे गहरे रंग की असंयाजित पदार्थों की शिराएँ।

Crumb structure
आचूर्ण संरचना अपेक्षाकृत अधिक संरध्र एवं आकार व आमाप में अनियमित दानेदार संरचना के लिए प्रयुक्त शब्द।

Curb
कर्ब कूप नीव में सबसे नीचे वाले भाग को कर्ब कहते हैं। इसमें नीचे धार होती है जिससे कूप में धँसने में सरलता होती है। यह प्रायः लकड़ी, स्टील या कक्रीट के बने होते हैं।

Current
धारा सामान्य शब्दों में `तरल का संचलन`।

Curve resistance
वक्र-प्रतिरोध (रेल) यान के वक्र के स्पर्श रेखीय दिशा में चलने का प्रयास, पहियों की फिसलन, अपर्याप्त अथवा अत्यधिक बाह्योत्थान की व्यवस्था होने पर क्रमशः आन्तरिक अथवा बाह्य रेल पर दाब में वृद्धि तथा अपर्याप्त रेल पथ अनुरक्षण इत्यादि के कारण उत्पन्न प्रतिरोध।


logo