logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Cooking alcove
खाना रखने स्थान मुख्य कमरे से बिना किसी बीच के दरवाजे के सीधे पहुँच वाला खाना बनाने का स्थान।

Coping
मुंडेर/कोपिंग किसी बाह्य दीवार के ऊपरी स्तर पर लगाया गया रद्दा जिसके कारण ऊपर से आया वर्षा जल इन दीवारों में प्रवेश नहीं कर पाता। यह विशेष आकार का बनाया जाता है। इससे सौन्दर्यता भी बढ़ जाती है।

Corbel
टोड़ा यदि दीवार की मोटाई इसके ऊपर आने वाली धरन या पट्टियों के लिये पर्याप्त न हो तो दीवार के भीतर की तरह ईंट व पत्थर के टुकड़ों की चिनाई के रद्दे निकाल दिए जाते हैं जिससे धरन व पट्टी की परत कम हो जाती है और दीवार की चौड़ाई भी बढ़ जाती है। भीतर की तरफ बाहर निकले रद्दे को ही टोड़ा कहा जाता है।

Cornice
कॉनिस भवन की सुन्दरता बढ़ाने के उद्देश्य से दीवार के शीर्ष के पास अथवा दीवार और छत के जोड़ के स्थान पर दीवार से प्रक्षिप्त रचना को कॉनिस कहा जाता है। यह प्रायः दीवार की पूरी लम्बाई में बनाया जाता है।

Coupler
युग्मक दो नलिकाओं के बाहय पृष्ठों को जुड़ा रखने के लिए आसंजन जो इन दोनों नलिकाओं के बाह्य पृष्ठों को पकड़े रखता है।

Coupler, double
द्वि-युग्मक नलिका को समकोण पर जोड़ने के लिए युग्मक।

Coupler, putlog
कड़ी युग्मक कोई भार न उठाने वाला युग्मक जिसको कड़ी या अनुप्रस्थिका को पाड़ के बेड़े के जोड़ने के लिये प्रयोग किया जाता है।

Coupler, swivel
भ्रामी युग्मक समकोण के अतिरिक्त किसी अन्य कोण पर दो नलिकाओं को जोड़ने के लिये युग्मक।

Course
रद्दा पत्थर अथवा ईंटों की क्षैतिज कतार चिनाई का रद्दा कहलाती है। ईंट की चिनाई में एक रद्दे की मोटाई ईंट की और गारे (अथवा मसाले) के जोड़ की संयुक्त मोटाई होता है।

Coursed random rubble masonry
बेतरतीब रद्देदार ढोका चिनाई इसमें पत्थरों की थोड़ी गढ़ाई हथौड़े से की जाती है जिससे लगभग 30 या 60 से. मी. के पश्चात् क्षैतिज जोड़ मिल जाएँ। इसमें रद्दों की ऊँचाई धुर पत्थर की ऊँचाई के समान रखी जाती है। इसमें दीवार की सामर्थ्य कुछ अधिक होती है।


logo