logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Class (of concrete)
श्रेणी (कंक्रीट की) अमतौर से संपीडन सामर्थ्य द्वारा विभिन्न गुणों व उपयोगों वाली कंक्रीट का स्वेच्छ अभिलक्षण निर्देशन।

Clay
मृत्तिका एक महीन पदार्थ जो काफी हद तक सुघट्य है और जो मृदा गठन और मृदा कण वर्ग वर्गीकरण के अनुसार गीला होने पर कोलाइडीय गुण प्रदर्शित करता है। मृदा विज्ञान की अंतर्राष्ट्रीय समिति द्वारा स्वीकृत कण वर्ग वर्गीकरण के अनुसार मृत्तिका के कणों का आमाप अधिकांशतः 0.002 मि. मी. व्यास से कम होता है।

Clay content
मृत्तिका अंश मृदा या प्राकृतिक कंक्रीट मिलावे जैसे विषमांग पदार्थ के शुल्क भार के अनुसार निरूपित मृत्तिका की प्रतिशतता।

Clay pan
मृत्तिका दृढ़ पटल मृत्तिका के संश्लेषण या बहने से बनी सघन अवमृदा की परत।

Cleanout
सफाई द्वार कचरा निकालने के लिये संरचित आकृतियों में द्वार जिसको कंक्रीट डालने से पूर्व बंद कर दिया जाता है; निरीक्षण व सफाई के लिए टंकियों या घानियों या किसी अन्य ग्राही का द्वार।

Clean up
निर्वात सुधार क्षैतिज निर्माण संधियों पर से पृष्ठीय सामग्री का अन्य संदूषण कारक पदार्थ इस हद तक साफ करना कि उस पृष्ठ की तुलना ताजे तोड़े गए कंक्रीट पृष्ठ से की जा सके।

Cleat
गुटका 1. प्ररूप के सदस्यों को आपस में जोड़ने वाला अथवा बंधन के रूप में प्रयुक्त एक छोटा तख्ता। 2. कैचीधरन को बाँधने के लिए मुख्य बत्ताधारक पर लगा गुटक।

Clinker
क्लिंकर भट्टे का आंशिक रूप से पिघला हुआ उत्पाद जिसको पीसकर सीमेंट बनाया जाता है; अन्य काचित अथवा दग्ध सामग्री भी।

Clip
क्लिप संलग्न चादर-पट्टियों को बाँधने या विभिन्न प्रकार की पट्टियों को आलम्बों से जोड़ने के लिए तार या चादर धातु युक्ति।

Coagulation
स्कंदन किसी रसायन के मिलाने के परिणामस्वरूप संपर्क या अन्य विधि से कोलाइडी या निलम्बित पदार्थ का ऊर्णन।


logo