logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Economic threshold
आर्थिक देहली आर्थिक देहली सदैव आर्थिक क्षति स्तर की अपेक्षा निम्‍न पीड़क सघनता को निरूपित करती है। इन नियंत्रण उपायों को इसलिए अपनाया जाता है ताकि पीड़कों की सघनता आर्थिक क्षति स्तर तक न पहुंच पाए।

Ecophysiology
पारिकार्यिकी पारिस्थितिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें अजैव कारकों जैसे कि तापमान, नमी, वायुमंडलीय गैसें, तथा पर्यावरण के अन्य कारकों के प्रति व्यष्‍टि जीव की अनुक्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।

Eco - race
पारि - प्रजाति, पारिस्थितिक प्रजाति किसी पारि - जाति का वह उपविभाग जिसके सदस्य परस्पर और उसी पारि - जाति के अन्य पारिप्ररूपों के साथ तो प्रजनन कर सकते हैं लेकिन अन्य पारि - जाति के सदस्यों के साथ नहीं।

Ecosphere
पारिमंडल जैवमंडल तथा वे सभी पारिस्थितिकीय कारक जो जीवों को प्रभावित करते हैं।

Ecosystem
पारितंत्र, पारिस्थितिक तंत्र जैव समुदायों और उसके आसपास के अजैव पर्यावरणीय कारकों की पारस्परिक क्रिया।

Ecosystem diversity
पारितंत्र विविधता किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्‍न प्रकार के पारितंत्र।

Ecotone
संक्रमिका ऐसा पारिस्थितिक क्षेत्र या परिसीमा जिसमें दो या अधिक पारितंत्रों का संगम होता है।

Ecotourism
पारि - पर्यटन ऐसा पारितंत्र अनुकूल पर्यटन जिसके प्राकृतिक परिवेश में साहसिक, सांस्कृतिक खोज, प्रकृति - सौंदर्य, दर्शन यात्राओं का समावेश हो।

Ecotype
पारिप्ररूप आनुवंशिक रूप से भिन्‍न जातियों की उपसमष्‍टि जो किसी विशिष्‍ट पर्यावास क्षेत्र तक सीमित होती है।

Ectoparasite
बाह्यपरजीवी वह परजीवी जो परपोषी की बाहरी सतह पर पाया जाता है।


logo