logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ecad
पारिज, इकैड जाति का ऐसा रूप जो पर्यावरणीय अनुकूलन के फलस्वरूप बना हो।

Ecadysis
इकैडायसिस पर्यावरणीय अनुकूलन के फलस्वरूप जाति के रूप - विशेष के बनने की प्रक्रिया।

Ecesis
आस्थापन नव - आगंतुकों का किसी नए स्थान पर आकर स्थापित हो जाना।

Echard
अप्राप्य जल, अकार्ड मृदा में उपस्थित वह जल जो पौधों द्‍वारा अवशोषित किए जाने के लिए उपलब्ध न हो।

Ecidioclimate
लघुक्षेत्रीय जलवायु किसी बहुत छोटे क्षेत्र की पारि - जलवायु।

Ecise
नव - वासन किसी नए क्षेत्र में पहुंच कर स्वयं को स्थापित करना।

Ecobiotic
पारिजैविक पारितंत्र - शैली के अनुरूप जीवन को ढालने से संबंधित।

Ecoclimate
पारिजलवायु किसी पर्यावास की वास्तविक जलवायु की स्थिति।

Ecocline
पारिस्थितिक प्रवणता किसी पर्वत के चारों ओर अथवा किसी ऊंचे कट के दोनों तरफ भिन्‍न - भिन्‍न लक्षणों वाली ढलानों के अनुरूप किसी पादप समुदाय की संरचना में अंतर का होना।

Eco - development
पारि - विकास किसी पारितंत्र के विकास की वह प्रक्रिया जो अंतत: स्थायी अवस्था को प्राप्‍त कर ले।


logo