logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dust plume
धूल पिच्छ हवा के द्‍वारा धूल गुंबद का दीर्घीकरण जिसके फलस्वरूप हवा की दिशा में बहते हुए शहरों के प्रदूषक सैकड़ों किलोमीटर तक फैल सकते हैं।

Dust storm
आंधी वायुमंडल की ऐसी स्थिति जिसमें धूल की सांद्रता इतनी अधिक हो जाती है कि सिर्फ 1000 मीटर तक ही दिखाई देता है।

Dust veil
धूल आवरण वातावरण में विद्‍यमान धूल कणों का आवरण जिसके कारण पृथ्वी पर सौर - ऊर्जा कम मात्रा में पहुंचती है जिससे पृथ्वी पर तापमान कम होता है।

Dyke
भित्‍ति बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बनाई जाने वाली मिट्‍टी की लंबी दीवार।

Dysphotic region
मंद प्रकाशी क्षेत्र समुद्र में 200 मीटर तथा 400 मीटर के बीच की गहराइयों वाला वह भाग जहां प्रकाश बहुत मंद होता है।

Dystrophic
दुष्पोषी उस जल राशि के लिए प्रयुक्‍त शब्द जैसे उथली अलवणीय झील जिसमें ह्यूमस पदार्थ की मात्रा तो अधिक होती है लेकिन गहराई में स्थित जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है।

Dystrophic lake
दुष्पोषी झील उथले अम्लीय जलाशय जिनमें ह्यूमस एवं कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अधिक होती है।

Earth crust
भू - पपड़ी, भू - पर्पटी पृथ्वी का बाह्य पथरीला आवरण।

Earth summit
पृथ्वी शिखर राष्‍ट्रों का वह सम्मेलन जिसमें भू - मंडलीय पर्यावरणीय समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ था।

Earthquake
भूकंप पृथ्वी पर एक अस्थायी तथा क्षणिक स्थानिक कंपन या कंपनों की श्रेणी जो भूपृष्‍ठ अथवा उसके नीचे के शैलों के प्रत्यास्थ या गुरुत्वीय संतुलन में एक प्रकार के विक्षोभ के कारण उत्पन्‍न होता है।


logo