वर्षाधीन खेती
अर्ध - शुष्क अथवा शुष्क क्षेत्रों में बगैर सिंचाई के खेती करना।
Dry season
शुष्क ऋतु
वह ऋतु जिसमें वर्षा या आर्द्रता का अभाव हो।
Dump
सन्निक्षेप
ठोस अपशिष्ट को पर्यावरण नियंत्रण के बिना निपटाने के लिए प्रयुक्त स्थल।
Dune
टिब्बा
साधारणतया मरू प्रदेशों में अथवा झीलों तथा महासागरों के निम्नस्थ तटों पर पवन द्वारा वाहित बालू की पहाड़ी अथवा कटक (रिज)।
Duriherbosa
दृढ़शाकादि
शाकीय पादपों का वह समूह जिसमें भूमि के ऊपर के अंग शीतकाल के दौरान मृत हो जाते है। जैसे - घास के मैदान।
Dust counter
धूलि - गणित्र
एक उपकरण जिसका प्रयोग वायुमंडल में धूलि - कणों की मात्रा एवं कण के आकार को मापने के लिए किया जाता है।
Dust devil
आंधी बगूला
एक अल्पकालिक चक्रीय वात जो एक लघु निम्नदाब वाले केंद्र के चारों ओर चलता है और जिसका जन्म स्थानीय भूपृष्ठ के अधिक तापन एवं संवहन से होता है। इसके परिणामस्वरूप धूल ऊपर उठती है और एक पतले स्तंभ के रूप में तेजी से आगे बढ़ती है।
Dust dome
धूल गुंबद
गरम हवा का ऐसा गुबार जो शहरी क्षेत्र पर बनता है और प्रदूषकों - विशेषकर निलंबित कण - द्रव्य को वायुमंडल में बनाए रखता हैं।
Dust fall jar
धूल संग्राहक जार
वायु के बड़े कणों को मापन और विश्लेषण हेतु एकत्रित करने के लिये प्रयुक्त एक खुला पात्र।
Dust loading
धूलि - भारण
किसी निश्चित समयावधि के दौरान किसी इकाई क्षेत्र पर जमा हुई धूल की मात्रा।