बजट निर्माण की वह प्रक्रिया जिसमें संक्रियाओं के विविध स्तरों को आधार बनाकर बजट तैयार किया जाता है ।
amalgamation
समामेलन
दो या अधिक प्रतिष्ठानों का मिलकर एक हो जाना । इसके लिए संबंधित प्रतिष्ठानों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपनी-अपनी देयताओं और परिसंपत्तियों को समेकित करना होता हैं ।
amortization schedule
परिशोधन अनुसूची
परिसंपत्ति के क्रमिक रूप से क्षय अथवा निरसन को प्रकट करने वाली गणितीय सारणी ।
analogue computer
अनुरूप कंप्यूटर
अंकीय कंप्यूटर से भिन्न ऐसा कंप्यूटर जिसमें चरों के भौतिक अनुरूपों का प्रयोग होता हैं ।
analogue representation
अनुरूप प्रस्तुतीकरण
किसी चर को भौतिक मात्रा के माध्यम से व्यक्त करना । इसमें मात्रा को चर के अनुपात के रूप में प्रस्तुत किया जाता हैं ।
analysis of performance
निष्पादन विश्लेषण
प्रतिष्ठान के सदस्य एवं उप-व्यवस्थाएँ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पारस्परिक क्रिया द्वारा एक इकाई के रूप में किस प्रकार कार्य करती हैं, इसके संबंध में प्रबंधक का मूल्यांकन ।
analysis of variance
प्रसरण विश्लेषण
किसी भी नियोजित और वास्तविक परिणामों के अंतर की सकारण व्याख्या करने की क्रिया ।
analytical estimating
विश्लेषणात्मक प्राक्कलन
किसी उत्पादन अथवा निर्माण-कार्य की अनुमानित लागत निकालने की एक विधि जिसके अंतर्गत उस कार्य के विभिन्न चरणों पर श्रम, कच्चा माल आदि पर आने वाली लागत, विगत अनुभव के आधार पर निर्धारित की जाती है । इस विधि का उपयोग प्रायः भवन-निर्माण उद्योग में किया जाता हैं ।
analytic job evaluation
विश्लेषी कार्य मूल्यांकन
कार्य मूल्यांकन की एक तकनीक जिसमें कई कार्यों के सामान्य लक्षणों की बारी-बारी से तुलना की जाती हैं ।
ancillary industry
आनुषंगिक उद्योग
किसी प्रमुख उद्योग द्वारा उत्पादित माल अथवा मशीनों के विभिन्न कल-पुर्जों की अथवा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले छोटे-छोटे उद्योग।