किसी बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों अथवा विचारार्थ विषयों की पूर्व नियोजित सूची ।
agent
अभिकर्ता, एजेन्ट
वह व्यक्ति जिसे किसी अन्य व्यक्ति (मालिक) ने अपनी ओर से तृतीय पक्षों के साथ सौदे या लेनदेन करने के लिए प्राधिकृत कर दिया हैं ।
agent के प्रमुख प्रकारों के लिए देo authorised agent, commission agent, del credere agent, forwarding agent, sole agent.
aging (schedule)
काल गणना
किसी भी वस्तु को समयानुसार वर्गीकृत करने का कार्य । जैसे विभागीय भंडार में सामान की कालसूची बनाई जाती है कि कौन-सी वस्तु वहाँ कितने समय से हैं ।
agricultural cooperative
कृषि सहकारी समिति
कृषकों का वह सहकारी संगठन जिसके द्वारा कृषक खाद, बीज एवं कृषि उपकरण आदि क्रय करते हैं और अपने उत्पादित माल का विक्रय करते हैं ।
AIDA
सफल बिक्री / ए.आई.डी.ए.
बिक्रीकारों के प्रशिक्षण में व्यवहृत एक स्मरणीय संक्षिप्ति जिसका अभिप्राय है कि ग्राहक से संपर्क करने पर विक्रय वस्तु के प्रति पहले उसका ध्यान आकृष्ट करें, फिर रूचि पैदा करें, उसके बाद ग्राहक में चीज खरीदने की इच्छा जगाएँ और अंत में उसकी खरीद का आदेश लें।
aidcas process
ऐडकैस प्रक्रिया
देo diffusion process.
algorithm
अल्गोरिथ्म
किसी समस्या विशेष के समाधान के लिए निर्दिष्ट अनुदेशों (या नियमों) का व्यवस्थित अनुक्रम ।
allowed time
अनुमत समय
कार्य के एक अंश अथवा प्रक्रिया विशेष को पूरा करने के लिए दिया गया कुल समय जिसमें औज़ार बदलने, समुचित आराम, अपरिहार्य विलंब और श्रमिक की निजी जरूरतों को पूरा करने का समय भी सम्मिलित होता है ।
alpha numeric codes
अक्षरांक कोड
ऐसे कंप्यूटर कोड जिनमें अक्षरों और अंकों दोनों का प्रयोग होता हैं ।
altered cheque
परिवर्तित चेक
ऐसा चैक जिसके जारी होने के पश्चात् उसकी प्रविष्टियों में परिवर्तन किया गया हो ।