किसी पाठ के मुख्य उद्देश्य के अतिरिक्त प्रसंगवश अन्य सामग्री का सीखना ।
assembly line
क्रमिक संयोजन विन्यास, असेम्बली लाइन
मशीनों, उपस्करों और श्रमिकों को इस क्रम से लगाना कि उत्पादन की विभिन्न उप-प्रक्रियाएँ, बिना व्यर्थ समय नष्ट किए एक के बाद एक संपन्न होती रहें और अंतिम चरण में वस्तु पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए । इस प्रकार उत्पाद का निर्माण एक श्रृंखला में संपन्न होता है ।
assembly line production
समनुक्रम-उत्पादन
उत्पादन की ऐसी व्यवस्था जिसमें निर्माणाधीन वस्तु कन्वेयर बैल्ट के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाती है और कारीगर विभिन्न चरणों में उस पर काम करते जाते हैं । अंत में, वह पूरी तरह तैयार हो कर फैक्टरी से बाहर निकलती है । इस प्रकार, प्रारंभ से लेकर पूर्ण निर्माण की अवस्था तक वस्तु पर श्रृंखलाबद्ध रूप से काम होता रहता है ।
assessed value
निर्धारित मूल्य
संपदा शुल्क की गणना के लिए स्थावर एवं निजी संपत्ति का सरकार द्वारा किया गया मूल्यांकन ।
asset approach
परिसंपत्ति दृष्टिकोण
पूर्व दत्त खर्चे के लेखाकरण की एक प्रणाली जिसके अंतर्गत आरंभ में इन व्ययों को परिसंपत्ति खाते के नामे डाल दिया जाता है । वर्ष के अंत में समायोजन के लिए उस परिसंपत्ति खाते की जमा की तरफ वह राशि डाल दी जाती है जिसका उपभोग वर्तमान लेखावधि में किया जा चुका है । साथ ही इसी राशि को एक खर्च खाता खोल कर नामे डाल दिया जाता है ताकि वह लाभहानि लेखे में खर्च की मद के रूप में दिखाई जा सके ।
asset stripping
परिसंपत्ति निचोड़ना
किसी कंपनी का अधिग्रहण करके उसकी मूल्यवान परिसंपत्तियों और प्रक्रियाओं को बेचकर तत्काल लाभार्जन करना । यह अधिग्रहण कंपनी के विकास अथवा विस्तार के उद्देश्य से नहीं किया जाता और न ही इसमें कर्मचारियों की रोजगार सुरक्षा अथवा उपभोक्ताओं की आवश्यकता का विचार सामने रखा जाता हैं ।
asset structure
परिसंपत्ति संरचना
कंपनी के अधिकार में संपत्तियों का निश्चित मिश्रण । इसे चालू परिसंपत्ति और स्थायी परिसंपत्ति में बाँटा जा सकता है । गत्यात्मक कंपनी में यह मिश्रण परिवर्तित होता रहतै है । इस मिश्रण का इच्छित संयोग बनाए रखना वित्तीय प्रबंधक का कार्य है ।
assumed liability
अभिगृहीत देयता
दूसरे से ली गई देयता जैसे कंपनी विलय के समय एक कंपनी अवाप्त कंपनी की परिसंपत्ति के साथ-साथ उसकी देयता को भी धारण कर लेती है ।