यह सिद्धांत मानता है कि मानवीय संबंधों के विचार व्यवसाय में असंगत होते हैं और अधिकांश व्यक्ति स्वभावतः दूसरे पर निर्भर, निष्क्रिय, स्वार्थी और असहयोगी होते हैं । इसलिए निश्चित उद्देश्यों की प्राप्ती एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए उन पर प्रबल निर्देश एवं कठोर नियंत्रण की जरूरत है ।
authority
प्राधिकार
किसी पदधारी या कार्मिक को प्राप्त शक्ति जिसका प्रयोग वह अपने कर्त्तव्यों के निर्वाह के दौरान निर्णय लेते समय करता है ।
authority of knowledge
ज्ञान प्राधिकार
किसी विषय का सर्वाधिक ज्ञान रखने वाले व्यक्ति का उस विषय में प्राधिकारी की भूमिका निभाने का अर्जित अधिकार ।
authority of purchase
क्रय प्राधिकार
सुदूर पूर्व के देशों में वाणिज्यिक साख पत्र के स्थान पर प्रयुक्त स्थानापत्र यह पत्र जिस बैंक के लिए लिखा जाता है उसे अधिकार देता है कि वह किसी आयातक पर आहरित ड्राफ्टों को खरीद ले ।
authority of situation
स्थितिजन्य प्राधिकार
किसी व्यक्ति के पास तात्कालिक कार्य के लिए जरूरत के आधार पर नियंत्रण का अधिकार । जैसे किसी गंभीर संकट की परिस्थिति में समूह में से कोई भी व्यक्ति नेतृत्व ग्रहण कर समूह का मार्गदर्शन करता है ।
authorization
प्राधिकरण
बीमाकर्ता संरक्षित राशि के दिए हुए वर्ग, किसी श्रेणी विशेष या विशिष्ट संपत्ति की जोखिम को स्वीकार करता है । इसकी सूचना अभिकर्ताओं को मार्गदर्शन के लिए या उनकी माँग पर प्रदान की जाती हैं ।
authorization card
प्राधिकार पत्र
सेवारत श्रमिक द्वारा नियोक्ता को दिया गया हस्ताक्षरित प्रलेख जिसमें वह निर्दिष्ट श्रमिक संगठन को अपने लिए सामूहिक सौदेकारी करने का प्राधिकार देता है ।
authorized dealer
प्राधीकृत व्यापारी
विनिर्माता द्वारा नियुक्त व्यापारी जो विनिर्माता के किसी उत्पाद या उत्पादों के लिए एकमात्र या अनैकांतिक अभिकर्ता के रूप में कार्य करेगा ।
autocratic control
एकतंत्रीय नियंत्रण
अध्यक्ष या प्रबंधक का किसी कंपनी या विभाग पर दृढ़ व्यक्तिगत नियंत्रण । यह सीजर प्रबंध के नाम से भी जाना जाता है ।
auto-financing (=self-financing)
स्ववित्तीयन
प्रतिष्ठान के संचालन व्ययों, करों तथा लाभांशों की अदायगी के पश्चात् उपलब्ध बिक्री आय के अंश का पूंजीगत मदों के लिए उपयोग ।