देश की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों का ऐसा समन्वित विकास कि किसी क्षेत्रक में अवरोध अथवा गतिरोध की स्थिति पैदा न होने पाए । अधिकतर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं की "संतुलित संवृद्धि" के लिए निवेश तथा उत्पादन का ऐसा कार्यक्रम तैयार करते हैं जिससे परस्पर संबद्ध क्षेत्रकों का साथ-साथ विकास हो । उदाहरण के लिए, वस्त्रोद्योग के विकास का कार्यक्रम तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाता है कि कपास का उत्पादन बढ़े, रंजक द्रव्यों का उद्योग विकसित हो, परिवहन सुविधाओं में वृद्धि हो और कपड़े की खपत बढ़े ।
">
balance of payments
भुगतान-संतुलन, अदायगी-संतुलन
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, विदेशों से प्राप्त राशियाँ और उनको किए गए भुगतानों के मूल्य का अंतर । इसके परिकलन में दृश्य, अदृश्य और अन्य सभी प्रकार की मदें शामिल की जाती हैं ।
तुलo देo balance of trade.
balance of trade
व्यापार-शेष
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, आयातित और निर्यातित वस्तुओं के मूल्य का अंतर । जब निर्यात-राशि आयात-राशि से अधिक हो तो "व्यापारशेष" अनुकूल और आयात-राशि निर्यात-राशि से अधिक हो तो "व्यापार-शेष" प्रतिकूल कहलाता है । "व्यापार-शेष" केवल दृश्य मदों को शामिल करके परिकलित किया जाता हैं ।
तुलo देo balance of payments.
">
balance sheet budget
तुलन पत्र बजट
इसमें भविष्य के विशिष्ट समयों पर परिसंपत्तियों, देनदारियों और पूंजी लेखा की स्थितियों का पूर्वानुमान किया जाता हैं ।
balance sheet ratios
तुलन पत्र अनुपात
तुलन पत्र के मदों से निकाले गए उपयुक्त चयनित अनुपात जिनसे प्रबंध और/या कंपनी की कुशलता को मापा जाता है । ये अनुपात लाभ और नियोजित पूंजी, लाभ और बिक्री, देनदारियों और चालू परिसंपत्तियों इत्यादि के बीच हो सकते हैं । विस्तृत तुलन पत्र में मोटे तौर पर तरलता अनुपात, लाभकारिता अनुपात और निवेश अनुपात दिए जाते हैं ।
balance ticket
बैलेन्स टिकट
ऐसी स्थिति में जबकि शेयरधारी अपने प्रमाणपत्र में उल्लिखित शेयरों का एक अंश ही किसी दूसरे को अंतरित करता है तो कंपनी मूल शेयरधारी को शेष शेयरों के स्वामित्व के प्रमाणस्वरूप जो प्रलेख देती है वह शेष या बैलन्स टिकट कहलाता हैं ।
balloon payment
स्फुलित भुगतान
छोटी-छोटी राशियों के भुगतान के पश्चात् ऋण की परिपक्वता पर किया जाने वाला बहुत बड़ी राशि का भुगतान ।
band chart
पट्टी चार्ट, बेण्ड चार्ट
स्तरों (परतों) के रूप में जानकारी प्रस्तुत करने वाला चार्ट ।
banking power
निवेश शक्ति
किसी बैंक की रूपया लगाने की क्षमता जो उसके बेशी रिजर्व से निर्धारित होती हैं ।
bank of deposit
जमा बैंक
वे बैंक जो अपने ग्राहकों से जमा प्राप्त करके उन्हें चैक द्वारा आहरण सुविधा प्रदान करते हैं ।