संतुलन स्तर चार्ट पर वह कोण जहाँ बिक्री राजस्व रेखा, कुल लागत रेखा को काटती है । सामान्यतया प्रबंधक की यह रणनीति होती है कि वह जितना संभव हो इस आपतन कोण को बड़े से बड़ा करे क्योंकि संतुलन बिंदु के बाद यह कोण जितना बड़ा होता है उतना ही लाभ अधिक होगा । संतुलन बिंदु के नीचे कुल लागत रेखा और बिक्री राजस्व रेखा के मध्य का भाग कीलक हानियाँ कहलाता है और संतुलन बिंदु के ऊपर कुल लागत रेखा और बिक्री राजस्व रेखा के मध्य का भाग कीलक लाभ कहलाता हैं । कीलक लाभ का परिमाण मुख्यतया आपतन कोण के परिमाण से निर्धारित होता हैं ।
annual audit
वार्षिक लेखा परीक्षा
लेखा पुस्तकों एवं अभिलेखों की वार्षिक सम्यक् जाँच। पब्लिक लिमिटेड कंपनियों में यह जाँच बाहर के सनदी लेखाकारों द्वारा कराई जाती हैं ।
annual report
वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक प्रतिवेदन
निदेशक मंडल द्वारा शेयरधारियों एवं अन्य संबंधित पक्षों के लिए प्रस्तुत किया जाने वाला प्रचालन परिणामों का एक वार्षिक औपचारिक प्रतिवेदन जिसमें वर्ष के अंत की वित्तीय स्थिति, लाक्ष-हानि विवरण, लेखा परीक्षक का प्रतिवेदन, अन्य वित्तीय सामग्री एवं प्रबंधकीय टिप्पणी होती हैं ।
anticipatory breach
पूर्वापेक्षित भंग
संविदा के अन्य पक्षों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वाह करने से पहले ही किसी एक पक्ष द्वारा अपने दिवालिया हो जाने या संविदा की शर्तों को पूरा न करने की इच्छा के कारण संविदा का भंग हो जाना ।
antidumping tariff
प्रतिपाटन प्रशुल्क, प्रतिपाटन टैरिफ
किसी देश द्वारा ऐसी वस्तुओं पर लगाया गया सीमाशुल्क जिन्हें नियतिक देश बाजार पाटने के विचार से अपने यहाँ की क़ीमतों से कम क़ीमत पर लाकर बेचना चाहते हैं । ऐसा सीमाशुल्क लगा देने से वस्तुएँ मंहगी हो जाती हैं जिसके फलस्वरूप बाजार पाटना संभव नहीं हो पाता ।
appraisal
आँकना, अंकन
किसी परियोजना की अर्थकारिता, उत्तरदायित्व के निर्वाह अथवा कार्य के निष्पादन की प्रगति को आँकना।
appraisal
मूल्यांकन
1. किसी स्थावर या वैयक्तिक संपत्ति का मूल्य निर्धारित करने की विधि।
2. किसी कार्मिक की पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के लिए उसके कार्य निष्पादन या योग्यता के आधार पर किया गया मूल्यांकन।
appraisal interview
समीक्षा साक्षात्कार
गत निष्पादन और भविष्य के संभाव्य का मूल्यांकन करने की तकनीक जो वेतन समीक्षा या प्रबंध विकास के लिए अपनाई जाती है ।
apprentice
शिक्षु
ऐसा व्यक्ति जो कार्य में निपुणता हासिल करने हेतु एक निश्चित अवधि के लिए किसी प्रतिष्ठान में काम करता है । सामान्यतः यह व्यक्ति अनुबंधित या करारबद्ध होता है औरकार्य के लिए उसे कुछ पारिश्रमिक भी दिया जाता हैं ।
approach phase
उपागम चरण
प्रतिष्ठान एवं उत्पाद के प्रति रूचि के लिए विक्रय प्रस्तुतीकरण का वह भाग जिसमें विक्रेता की उद्घोषण और शीघ्र विक्रय कार्य सम्मिलित होते हैं ।