logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cold desert
शीत मरुस्थल हिम से ढकी वनस्पतिरहित भूमि।

Cold shock
शीताघात अचानक सामान्य से शून्य डिग्री सेंटीग्रेड तापमान लाने पर पड़ने वाला प्रभाव।

Coliform bacteria
कोलिफॉर्म जीवाणु सामान्यतया मनुष्य और पशुओं की आंत्र में पाए जाने वाले जीव जिनकी अपशिष्‍ट जल में उपस्थति जीवाण्वीय प्रदूषण का सूचक है।

Coliphage
कोलिभोजी, कोलिफॉज कोलिफॉर्म जीवाणुओं को खाने वाले विषाणु।

Colluvial deposit
मिश्रोढ़ निक्षेप ऐसे अपरदित शैल पदार्थ जो गुरुत्व बल द्‍वारा वाहित होकर निम्‍नतम स्तर पर जमा होते हैं।

Colony
कॉलोनी प्राणियों या पौधों के किसी जाति विशेष का ऐसा समूह जिसमें जीव आपस में इस तरह संगठित रहते हैं कि सदस्यों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता।

Combind sewer
संयुक्‍त सीवर ऐसा सीवर तंत्र जिसमें स्‍नानघर एवं शौचालय इत्यादि से मल आदि जाता है।

Combined water
संयुक्‍त जल मृदा का वह जल जो रासायनिक बल से बंधा रहता है, यह जल आर्द्रताग्राही जल के वाष्पित हो जाने पर भी बचा रहता है।

Comfort zone
सुखद क्षेत्र ताप तथा सापेक्ष आर्द्रता की वह सीमा, जिसके अंतर्गत शरीर - क्रियात्मक दृष्‍टि से मानव अत्यंत सुविधापूर्वक कार्य कर सकता है।

Commensalism
सहभोजिता अलग - अलग जाति के दो जीवों के एक साथ भोजन करने और रहने की ऐसी अवस्था जिसमें एक को लाभ किंतु दूसरे को विशेष लाभ न होकर हानि भी नहीं पहुंचती।


logo