logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Complete fertilizer
पूर्ण उर्वरक वह उर्वरक जिसमें नाइट्रोजन पोटाश और फॉस्फोरस उचित मात्रा में उपस्थित हो।

Composite landscape
मिश्र दृश्यभूमि एक ऐसा भू - क्षेत्र जिसमें वे स्थलाकृतिक लक्षण पाए जाते हैं, जो एक से अधिक अपरदन चक्र (cycle of erosion) में विकसित हुए हों।

Composite map
मिश्रित मानचित्र कई मानचित्रों के विलय से निर्मित एकल मानचित्र।

Composite waste water sample
संयुक्‍त अपशिष्‍ट जल - नमूना किसी निश्‍चित समय के दौरान जल के बहाव की गति को ध्यान में रखते हुए ली गई अपशिष्‍ट जल के नमूने की श्रृंखला।

Compost
कम्पोस्ट अनॉक्सीजीवों द्‍वारा निर्मित जैविक खाद।

Compost activator (compost accelerator)
कंपोस्ट सक्रियक (कंपोस्ट त्वरित्र) वह रासायनिक पदार्थ जो सड़े - गले पादप अवशेषों के अपघटित और किण्वित होने की प्रक्रिया को तीव्र करे।

Composting
कंपोस्टन सड़ने गलने वाले जैविक अपशिष्‍ट का जीवाणुओं द्‍वारा अपघटन।

Comprehensive development
व्यापक विकास किसी विशिष्‍ट क्षेत्र का विकास या पुनर्विकास, जो संपूर्ण क्षेत्र की व्यापक योजना के अनुसार क्रमबद्‍ध रूप में किया जाता है।

Comprehensive (maximum) eia
सर्वागीण (अधिकतम) पर्यावरण प्रभाव आकलन द्रुत या मध्यम आकलन की अपेक्षा अधिक ब्यौरेवार परिश्रम पूर्वक किया गया आकलन जिसमें सभी पणधारियों (stake holder) की सहभागिता, परियोजना के विषय से संबंधित प्रकाशनों की सहायता से अनुसंधान, विद्‍यमान आंकणों का द्‍वितीयक विश्‍लेषण और नए आंकणों का संकलन किया जाता है।

Comprehensiveness of assessment method
आकलन विधि की सर्वांगीणता उल्लेखनीय पर्यावरणीय प्रभावों के पूरे परास (पूरी सीमाओं) का पता लगाने की किसी आकलन विधि की क्षमता।


logo