logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Density independent factor
घनत्व अनाधारित कारक वे कारक जिनका किसी समष्‍टि के आकार पर पड़ने वाला प्रभाव उस समष्‍टि के घनत्व पर निर्भर नहीं करता।

Denudation
अनाच्छादन किसी क्षेत्र से उसके प्राकृतिक वानस्पतिक - आवरण को हटाना।

Denuded quadrat
अनाच्छादित वर्ग - जालिका ऐसा वर्गक जिसमें से समस्त मूल पौधों को निकाल दिया जाता हो।

Depauperate
परिह्रासी वे पादप जो अपने प्राकृतिक आकार तक वृद्‍धि नहीं कर पाते और दुष्पोषित एवं अल्पविकसित होने का आभास देते हैं।

Deposition
निक्षेपण बहते जल, हवा, हिमानी तथा समुद्री ज्वार एवं जलधाराओं द्‍वारा परिवहित शैल पदार्थ का किसी स्थान पर जमा होना।

Derelic land
परित्यक्‍त भूमि ऐसा भू - क्षेत्र जो किसी भी कार्य में प्रयुक्‍त नहीं हो रहा हो।

Desalination
विलवणीकरण, विलवणन समुद्री या खारे जल को लवणों से मुक्‍त करना।

Desert grassland
मरू घासस्थल घास के वे मैदान जो कम वर्षा वाले शुष्क क्षेत्र में स्थित होते हैं।

Desertification
मरुस्थलीरण ऐसी प्रक्रिया जिसके द्‍वारा भूमि की जैव उत्पादकता इतनी कम हो जाती है कि मरुस्थल के विस्तारण जैसी स्थिति बन जाती हो।

Desludging
वि-आपंकन क्षेत्र / तंत्र विशेष से आपंक को हटाना या अलग करना।


logo