विलीन ऑक्सीजन
जल में घुली ऑक्सीजन जिसे पी.पी.एम. अथवा मिलीग्राम प्रति लीटर के रूप में व्यक्त किया जाता है।
Diurnal temperature
दैनिक तापमान
दिन के समय वातावरण का तापमान।
Diversity
विविधता
किसी क्षेत्र - विशेष में पाई जाने वाली जातियों की विभिन्नता।
Dobson unit
डॉबसन मात्रक
इसे सामान्यत: ओजोन की सांद्रता मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। एक डॉबसन मात्रक ओजोन की 1 ppb (प्रति अरब अंश) सांद्रता के तुल्य होता है।
Domestic sewage
घरेलू वाहितमल
घरों से निकलने वाले अपशिष्ट।
Dominant percentage
प्रभावी प्रतिशतता
कुल जातियों में प्रभावी जातियों का प्रतिशत।
Dominant species
प्रभावी जाति
वह जाति जो किसी समुदाय की संख्या अथवा जैवमात्रा के आधार पर, उस समुदाय का सर्वाधिक भाग होती है।
Dormancy
प्रसुप्ति
ऐसी अवस्था जब जैविक सक्रियता न्यूनीकृत हो जाती है।
Dose response
मात्रा अनुक्रिया
वह नियम कि किसी रसायन का किसी व्यष्टि पर पड़ने वाला प्रभाव उस रसायन की मात्रा अथवा सांद्रता पर निर्भर होता है।
Dose response curve
मात्रा अनुक्रिया वक्र
जीवों के समूह पर किसी पदार्थ की भिन्न - भिन्न मात्राओं के परीक्षण के प्रभाव को दर्शाने वाले वक्र।