logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Disaster
विपदा प्राकृतिक अथवा मानव जनित कारकों से अकस्मात घटने वाली आपदा जिससे जन - धन की वृहद सामूहिक हानि परिलक्षति होती है।

Disaster management
विपदा प्रबंधन प्राकृतिक एवं मानव जनित विपदाओं के घटित होने से पूर्व घटना के दौरान तथा उसके पश्‍चात की आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रबंध करना।

Discharge curve
विसर्जन वक्र नदी के किसी विशिष्‍ट बिंदु पर उसके जल स्तर के सापेक्ष बहाव दर का ग्राफ।

Disease
रोग किसी जीव की सामान्य संरचना या कार्यिकी में परिलक्षित ह्रास जो क्षतिकारक हो।

Disinfectant
संक्रमणहारी वह रसायन जो हानिकर सूक्ष्मजीवों के कायिक रूपों को नष्‍ट करके संक्रमण से रक्षा करता है।

Disinfection
विसंक्रमण वह पदार्थ जो सूक्ष्मजीवों की वृद्‍धि का निरोध करता है या उनका नाश करता है।

Disorder
विकार जैविक या अजैविक कारकों के कारण सामान्य से हानिकारक अवस्था।

Dispersion
परिक्षेपण जीवों (पौधों / जंतुओं) का सक्रिय अथवा निष्क्रिय रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचना या प्रसार।

Disphotic zone
मंदप्रकाशी क्षेत्र वह क्षेत्र जिसमें प्रकाश की तीव्रता कम हो।

Dissolved load
घुलित भार प्रवाही जल में रासायनिक विलयन के साथ घुले अपक्षयित चट्‍टानों के अवयव।


logo