logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dichogamy
भिन्‍नकालपक्‍वता परपरागण के लिए किसी पुष्प के नर और मादा अंगों का अलग - अलग समय में परिपक्‍व होना।

Dichloro diphenyl trichloroethane
डाइक्लोरो डाइफेनिल ट्राइक्लोरोएथेन (डी. डी. टी.) कीटनाशी रसायन।

Dichloro phenoxyacetic acid (2, 4-d)
डाइक्लोरो फेनॉक्सीएसिटिक अम्ल 1. ऐसा रसायन जिसका उपयोग चौड़ी पत्‍ती वाले खरपतवारों को नष्‍ट करने के लिए किया जाता है। 2. ऊतक संवर्धन में पादप - वृद्‍धि नियामक के रूप में प्रयोग होता है।

Die back
शीर्षारंभी क्षय शीर्ष से मुख्य होने की ओर ऊतकक्षयी अधोमुखी प्रगति।

Differential impact
विभेदी प्रभाव विभिन्‍न समूहों के बीच उनके प्रतिनिधित्व या परिणामों के प्रतिरूपों में लक्षित उल्लेखनीय अंतर।

Differentiation
विभेदन 1. विभिन्‍न संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिवर्तनों के फलस्वरूप समान कोशिकाओं, ऊतकों आदि का अपने पृथक - पृथक कार्यों के संपादन हेतु एक दूसरे से भिन्‍न होते चले जाना। 2. वह प्रक्रम जिसके द्‍वारा किसी मूल तथा अपेक्षतया समांगी मैग्मा से रसायनत: स्पष्‍ट एक या दो अथवा विभिन्‍न प्रकार के आग्‍नेय शैल व्युत्पन्‍न होते हैं।

Digested sludge
उपचारित आपंक सीवेज उपचार तंत्र में वायवीय अपघटन के फलस्वरूप उत्पादित आपंक।

Dimictic
द्‍विपर्यासी वर्ष में दो बार किसी झील के मिश्रण अथवा उत्क्रमण को द्‍विपर्यासी कहते हैं।

Dioxin
डाइ - ऑक्सिन ऑक्सीजन, हाइड्रोजन, कार्बन तथा क्लोराइड का बना कार्बनिक यौगिक जो रासायनिक अभिक्रिया के परिणामस्वरूप प्राप्‍त होता है।

Direct discrimination
प्रत्यक्ष भेदभाव प्रजाति, लिंग और अशक्यता (अपंगता) आदि कानून द्‍वारा निहित कारणों को छोड़कर अन्य कारणों से किसी व्यक्‍ति को दूसरे व्यक्‍ति की अपेक्षा हीन समझना या उसे अस्वीकार करना।


logo